Solan: बारिश ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, कई जगह मार्ग अवरुद्ध होने से वाहन चालकों को हुई परेशानी

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल 

शांति गौतम, बीबीएन

4 फरवरी। पूरे प्रदेश में विगत 3 दिनों से ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है । बद्दी व इसके पहाड़ी क्षेत्र रामशहर एवं साथ लगते अन्य क्षेत्र में गुरुवार प्रातः से हो रही हल्की हल्की बारिश के चलते ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया। बारिश के चलते बाजार में आज नामात्र चहल पहल  नजर आई।

बारिश के चलते निगम एवं निजी बस रूटों में भी कम यात्री सफर करते देखे गए। अधिकतर लोग घरों में ही दुबके रहे और अलाव का सहारा लेते देखे गए।

नालागढ़ के अड्डा इंचार्ज दवेंदर कुमार ने बताया की बारिश के चलते कुछ एक रूट प्रभावित हुए, बाकी सभी रूट सामान्य रूप से चल रहे हैं । समाचार लिखे जाने तक क्षेत्र में हल्की हल्की बारिश का क्रम जारी एवं ठंडी ठंडी शीत हवाएं चल रही थी।

बारिश के चलते रामशहर नंद स्वारघाट सड़क मार्ग पर रामशहर से कुछ एक दूरी पर भूस्खलन की वजह से पेड़ गिरने एवं विद्युत के खंभे टूट जाने के कारण मार्ग अवरुद्ध
पड़ा था और विद्युत विभाग के कर्मचारी एवं लोक निर्माण विभाग के मजदूर मार्ग को खोलने के लिए जुट थे।

गौर हो कि गुरुवार को भी सनेड एवं धोनी के समीप निजी व्यक्ति द्वारा अपनी भूमि में  भूमिकटाव किया गया है  जिस कारण सड़क मार्ग में दलदल आ जाने के कारण निगम एवं निजी बस रूट प्रभावित हुए। चालकों ने अपनी जेब से रुपए देकर निजी जेसीबी मशीनों को हायर कर बसों को कड़ी बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला। इसी मार्ग पर रामशहर से करीब 12:5 किलोमीटर दूरी पर भारी मलवा एवं दलदल आ जाने के कारण निगम के रूट प्रभावित पड़ गए थे।

उधर रामशहर लोक निर्माण विभाग सब डिवीजन में अतिरिक्त कार्यवाहक सहायक अभियंता राजकुमार शर्मा ने बताया  कि जिन लोगों ने सड़क के साथ अपनी भूमि में कटाव कर सड़क मार्ग को खराब किया है उन्हें विभाग द्वारा लीगल नोटिस जारी कर एवं खराब सड़क मार्ग का जायजा लेकर इसका समाधान भी शीघ्र कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *