अंबेडर सेना ने उपायुक्त का जताया आभार
आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
4 फरवरी। अंबेडर सेना मूल निवासी की बैठक बामटा में प्रदेशाध्यक्ष एचएस बंसल की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में बामटा पंचायत के युवाओं ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर जिलाधीश बिलासपुर पंकज राय का आभार प्रकट किया, जिन्होंने प्रतिबंधित हरिजन शब्द लिखित पट्टिका से हटाकर नई पट्टिका लगवाई।
प्रदेशाध्यक्ष एचएस बंसल ने बताया कि बीते माह सदर विधायक द्वारा एक कार्यक्रम में हरिजन शब्द का प्रयोग करने तथा शिलान्यास पट्टिका पर प्रतिबंधित शब्द को लिखने पर कड़ी आपति जताई थी। इसी आशय को लेकर इकाई अध्यक्ष एचएस बंसल की अगुवाई में युवाओं का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त बिलासपुर से मिला और उन्हें ज्ञापन तथा इस प्रतिबंधित शब्द की प्रतिलिपी सौंपते हुए शीघ्र न्याय की मांग की थी। जिस पर प्रशासन द्वारा इस पट्टिका को हटाकर अब नई पट्टिका लगा दी गई है। इस कार्यवाही से अंबेडकर सेना के सदस्य संतुष्ट हैं।
बंसल ने बताया कि 22 जनवरी को सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने ग्राम पंचायत बामटा में एक पेयजल योजना का शिलान्यास किया गया और शिलान्यास पट्टिका पर हरिजन शब्द लिखा गया है जो असंवैधानिक है। यह शब्द 10-2-1982 से प्रतिबंधत है। 21 अप्रैल 2018 को यह अधिसूचना हिमाचल सरकार सभी विभाग द्वारा भेजी गई है। इसके बावजूद शासन प्रशासन में बैठे जातिवादी मानसिकता के लोग इस शब्द का प्रयोग एससी एसटी के लोगों को अपमानित करने की मंशा से समय-समय पर करते रहते हैं, जोकि अब सहन नहीं किया जाएगा।
उन्होंने शिमला स्थित जन संपर्क विभाग के निदेशक से भी आग्रह किया है कि वे सभी जिलों के डीपीआरओ कार्यालयों को सूचित करें कि प्रतिबंधित शब्द हरिजन का प्रयोग न करें।
इस बैठक में विशाल, विराज, राजेंद्र सिंह, विजय, विशाल चंदेल, सोनू, मनोज, राकेश, सुरेश कुमार, मोनू, सुनील कुमार, अजय और काकू आदि मौजूद रहे।