प्रारंभिक जांच में हुआ खुलासा
आवाज ए हिमाचल
सोलन, 4 फरवरी। परवाणू में कालका-शिमला एनएच पर कोटी रेलवे टनल के समीप बीते बुधवार को गठरियों में बंधे मिले दो महिलाओं के शवों के मामले की जांच शुरू हो गई है। पुलिस ने इसके लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों की हत्या मुंह और नाक बंद करके की गई है। दोनों के शरीर में जहरीले पदार्थ के कुछ अंश भी मिले हैं।
हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के असल कारणों का खुलासा हो पाएगा। दूसरे दिन भी महिलाओं की शिनाख्त नहीं हो पाई है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है। पुलिस ने प्रदेश समेत बाहरी राज्यों के थाना-चौकियों में भी इसकी सूचना दे दी है।
प्रारंभिक जांच में यह भी आशंका जताई जा रही है कि महिलाओं की हत्या किसी अन्य क्षेत्र में की गई है, जिसके बाद शवों को कोटी के समीप ठिकाने लगाया गया है।
एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। यह एक ब्लाइंड मर्डर है।