आवाज़-ए-हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
3 दिसम्बर : बिलासपुर पुलिस द्वारा नशे का अवैध धंधा करने वाले लोगों के खिलाफ छेड़ी गई मुहीम के तहत गुरूवार सुबह एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है।बिलासपुर पुलिस की सुरक्षा शाखा टीम ने व्यक्ति से 66.25 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसआईयु टीम प्राभारी सुरेन्द्र कुमार कांस्टेबल प्रदीप कुमार तथा कांस्टेबल बाबु राम के साथ गश्त पर थे ।जब यह टीम गश्त करते हुए छडोल के पास पहुंची तब इस टीम ने नाकाबंदी करके वाहनों की
चेकिंग शुरू कर दी।सुबह करीब 6 बजे दिल्ली से मनाली जा रही बस नंबर UP 17 T 9498 ग्लोवल टूरिस्ट बस को जब इस टीम ने चेकिंग के लिए रोका तो बस में सवार एक युवक पुलिस को देख कर घबरा गया।पुलिस को उस युवक पर शक हो गया और एसआईयु टीम ने शक एक आधार पर इस युवक की तलाशी ली और उससे चिट्टे की बड़ी खेप बरामद हुई।एसआईयु टीम ने इस चिट्टे का वजन किया तो यह 66.25 ग्राम निकला।आरोपी व्यक्ति की शिनाख्त मुकेश कुमार झंडूता निवासी के रूप में हुई है।एसआईयु की टीम ने इस व्यक्ति को गिरफ्तार करके एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।