बिलासपुर के डॉक्टर ने गाया रैप सोंग,खूब मचा रहा है धमाल

Spread the love
आवाज़-ए-हिमाचल 
               अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर 
3 दिसम्बर : व्यक्ति का प्रोफेशन चाहे कोई भी हो लेकिन शोक कभी मरने नहीं चाहिए। इसी अवधारणा पर प्रेरित है युवा पीढ़ि को प्रेरणा देने वाला रैप सांग बदला। इंटरस्टैलर प्रोडक्शन के बैनर तले तथा डा. स्वाति ठाकुर द्वारा निर्मित इस सांग की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महज एक सप्ताह में ही इस गीत ने सफलता के पायदान छू लिए है तथा हजारों लोगों ने इसे देखकर इसकी सराहना भी की है। 27 नवंबर 2020 को रिलीज हुए इस रैप सांग ने हजारो व्यूज हासिल किए हैं जबकि एक हजार से ज्यादा इसे सबस्क्राइब कर चुके हैं। बदला रैप सांग को अपनी बेहतरीन गायकी से संवारा है एमडी मेडीसीन डा. दीपक
ठाकुर ने जबकि विडियो निर्देशन किया है युवा डायरेक्टर अभिषेक डोगरा ने, युवाओं की सोच व उनके टेस्ट के मुताबिक ढालने के लिए बदला रैप सांग को उभरते संगीतकार आसिफ और अनमोल की जोड़ी ने स्वरबद्ध किया। इस एलबम के मुख्य गायक और अभिनेता डा. दीपक ठाकुर ने बताया कि हांलाकि बचपन से ही उन्हें रैप गाने सुनने का शोक रहा है। धीरे-धीरे जिम्मेवारियां बढ़ती गई और शोक पीछे छूटने लगे। बेशक व्यवसायिक जीवन में शोक पूरे न हुए लेकिन एक टीस से मन में कचोटती थी, बावजूद इसके उन्होंने रैप सांग लिखना नहीं छोड़ा अभी तक डा. दीपक ठाकुर कुल 16 रैप सांग लिख चुके हैं। उनके इस शोक को पूरा करने में
उनकी अर्धाग्नी डा. स्वाति ठाकुर पुरा सहयोग करती हैं। इसी शोक को फलीभूत करने के लिए कोरोना काल में लगा लॉकडाउन काम आया और बदला प्रोजेक्ट पर काम करने की ठानी गई। डा. दीपक ठाकुर ने बताया कि बदला रैप सांग का विडियो बनाने के लिए उन्होने बिलासपुर के नैसर्गिक सौंदर्य को चुना तथा बंदला पाल्म ट्री रिजाॅर्ट, लुहणु व नगर के सुंदर लोकेशन को चुना गया। दिन रात की मेहनत में युवा साथियों के सहयोग से बदला सांग मुकम्मल हो पाया है। डा. दीपक ने बताया कि पहले तीन दिनों में ही बदला रैप सांग को दस हजार व्यूज तथा 1 हजार प्लस सबस्क्राइबर मिल चुके हैं। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि से उनका उत्साहवर्धन हुआ है। उन्होंने बताया कि निखिलेष ठाकुर, आदित्यपाल दास, विक्रम ठाकुर, गोल्डी, गगन ठाकुर, आयुश चोपड़ा, अभय कटोच, दिव्यांष गौतम, गौरव, सचिन व सुशील कुमार ने बेहतर अभिनय प्रस्तुत कर विडियो को देखने योग्य बनाय है।
डा. दीपक ठाकुर द्वारा स्वयं लिखित और गाए गए बदला रैपर सांग को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है, आशा है कि शीघ्र ही इंटरस्टैलर प्रोडक्शन लिमिटेड के बैनर में एक नया सॉंग जल्द मार्केट में होगा।
डा. स्वाति ठाकुर रेडियोलाॅजिस्ट
फिनिक्स हाॅस्पीटल
बिलासपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *