आवाज़-ए-हिमाचल
3 दिसम्बर : हिमाचल प्रदेश में सरकारी नौकरी के बावजूद प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत सस्ता राशन लेने वाले कर्मचारियों पर विभाग ने डंडा चला दिया है| विभागीय जानकारी के अनुसार, जब सरकार ने यह फ़ैसला लिया था, उस वक़्त विभिन्न विभागों और ट्रेजरी से लिस्टें मिली थीं| जिला कांगड़ा के इन्कम टैक्स देने वाले 47 ऐसे लोग पाए गए थे, जो टैक्स देने के साथ साथ बीपीएल, अंतोदय या पीएचएस का लाभ ले रहे थे| इन लोगों को नोटिस जारी किए गए, जिनमें से 7 लोग ऐसे पाए गए, जिन्होंने कोई लाभ नहीं लिया था, जबकि 40 अन्य लोगों से 6 लाख 54 हजार 537 रुपये की राशि रिकवर की है|
जिला खाद्य नियंत्रक अधिकारी नरेंद्र धीमान ने बताया कि इसके बाद इंस्पेक्टर्स को निर्देश दिए गए थे कि पंचायतों में बीपीएल, अंत्योदय की लिस्टें लेकर उनका अवलोकन कर यह पता लगाया जाए कि और लोग भी ऐसे तो नहीं जो सरकारी नौकरी में हैं और इन्कम टैक्स दे रहे हैं और सस्ते राशन का लाभ भी ले रहे हैं| इस पर जिला में 146 लोग और ऐसे पाए गए जो कि सरकारी नौकरी कर रहे थे और बीपीएल, अंत्योदय, पीएचएच का राशन भी ले रहे थे| इन्हें नोटिस देकर उनसे 9 लाख 92 हजार 325 रुपये की रिकवरी की जा चुकी है| जो भी ऐसे मामले सामने आते जाएंगे, उन्हें नोटिस देकर उनके खिलाफ भी रिकवरी की कार्रवाई की जाएगी|