आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
1 फरवरी। आजादी के बाद पहली बार जब बाडनु गाँव में मंगलवार को बस पहुंची तो ग्रामवासियों की ख़ुशी का ठिकाना नही रहा। ग्रामवासियों ने इस बस का ढोल निगाडे के साथ ज़ोरदार स्वागत किया।
ग्रामवासियों ने बताया कि वह कई वर्षो से बस की मांग कर रहे थे जो वर्षो बाद आज पूरी हुई। मंगलवार को इस गाँव में बस चलने के लिए एसडीएम सदर सुभाष गौतम, एक्सन जीएस राणा, एचआरटीसी के आरएम सयुंक्त रूप से निरिक्षण करने के लिए पहुंचे थे। इस सड़क का निरक्षण करने के बाद इस समिति ने इस रोड को पास कर दिया और इस पर बस को भेजा। बस पहुँचने पर बस का सभी ग्रामवासियों ने जोरदार स्वागत किया और किसी त्यौहार की तरह इस का स्वागत किया।
गौरतलब है की बाडनु गाँव बहुत बड़ा गाँव है और काफी क्षेत्र में यह फैला हुआ है इस गाँव की आबादी एक हजार से अधिक है । इसके साथ ही गाँव धनसेड, खाबा सहित कई गाँव के लोगो को इस सुविधा का लाभ पहुंचेगा। ग्रामवासियों ने एसडीएम सदर का इस कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य चमन ठाकुर , पूर्व बीडीओ राकेश ठाकुर, रतन लाल ठाकुर, बाबु राम, प्रेम लाल , दिला राम , सोहन लाल, जगत राम, बोहरा राम, चमन लाल, रमेश कुमार लच्छी राम, राजपाल सहित कई लोग उपस्थित थे।