आवाज़-ए-हिमाचल
3 दिसम्बर : हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण के खीरगंगा रोड पर हरियाणा के तीन युवक रास्ता भटक गए। इनमें सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स का सब इंस्पेक्टर भी शामिल है। पता चलते ही पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू की कोशिश शुरू की। आखिर करीब 7 घंटे बाद देर रात तीनों को वापस लाया गया। कुल्लू के SP गौरव सिंह ने बताया कि बुधवार को शाम के समय पुलिस को तीन युवकों के रास्ता भटक जाने की सूचना मिली। हरियाणा के रहने वाले ये तीनों युवक खीरगंगा की तरफ ट्रैकिंग पर गए थे। अचानक रास्ता भटक गए। इसके बाद जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, मणीकर्ण
पुलिस चौकी की टीम तुरंत युवकों की तलाश के लिए रवाना हुई। इस टीम में हेड कॉन्स्टेबल चमन लाल और कॉन्स्टेबल भगत राम और अन्य सहयोगी शामिल थे। SP ने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान करीब 20 किलोमीटर की दूरी तय करने में कुल 7 घंटे का वक्त लगा। रक्षक दल को पीड़ित युवकों तक पहुंचने में करीब 3 घंटे से ज्यादा का वक्त लगा। इसके बाद लगभग इतने ही वक्त में इन्हें नीचे वापस लाया गया। तीनों युवक पूरी तरह से सुरक्षित हैं और उन्होंने बचाव दल का धन्यवाद किया। आखिर देर रात करीब 11 बजे इन्हें सुरक्षित वापस लाया गया।