आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा, बिलासपुर
1 फरवरी। जिला कांग्रेस सेवादल के महामंत्री संदीप सांख्यान ने देश के आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह बजट आम आदमी का बजट नहीं है यह एक कॉरपोरेट बजट है। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट पेश किया। उन्होंने रोजगार, मकान और शिक्षा आदि के संबंध में कई बड़ी घोषणाएं तो की लेकिन वह वास्तविकता से परे है। इस बार फिर से आम आदमी के लिए आयकर में कोई छूट नहीं दी गई।
वित्त मंत्री ने इस बजट में युवाओं के लिए 60 लाख नौकरियां अवसर तैयार करने का वादा किया लेकिन नौकरियों के सृजन कहाँ से होगा उसके लिए कोई प्रावधान नजर नहीं आ रहा है जबकि वर्तमान देश मे बेरोजगारी का आंकड़ा 16 करोड़ के पार है। वित्त मंत्री ने कहा कि इस बजट से अगले 25 सालों तक की बुनियाद रखी गई है लेकिन सच्चाई यह है कि एक वर्ष के प्रावधान भी पूर्ण नहीं किए गए हैं।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सौर ऊर्जा हेतू 2030 के 280 गीगावाट के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए 19,500 करोड़ रूपये का अतिरिक्त आवंटन किया जाएगा लेकिन लेकिन इस पर अनुदान प्रति व्यक्ति पर खामोशी क्यों रखी गई है। कहाँ जो सरकारी सेलरी क्लास पुरानी पेंशन बहाली की बात कर रही है और हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार भी इस विषय पर सोचने को मजबूर है लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार राज्य सरकार के कर्मचारियों का भी NPS में 14 फीसदी अंश अब कर कटौती इस दायरे से बाहर नही निकालना चाहती है। इन सबसे ऊपर केंद्रीय बजट में हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी राज्य के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया है।