राजगढ़ के सैर जगास में साढ़े चार करोड़ से होगा पैराग्लाइडिंग साईट का निर्माण,लोगों ने MLA का जताया आभार

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

जीडी शर्मा,राजगढ़

30 जनवरी।उप मंडल की ग्राम पंचायत सेर जगास के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल इंद्र सिंह नंबरदार की अध्यक्षता में स्थानीय विधायक रीना कश्यप से राजगढ़ में मिला।इस दौरान उन्होंने सेर जगास में पैराग्लाइडिंग साईट विकसित करने के लिए साढ़े चार करोड़ की राशि स्वीकृत करवाने के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया।


प्रतिनिधिमंडल द्वारा विधायक से राजगढ सोलन मुख्य संडक से पैरा पैराग्लाइडिंग साईट तक लगभग 5 किलोमीटर लंबे पबियाना-सेर जगास सड़क को लोक निर्माण विभाग के अधीन लाने का भी आग्रह किया।प्रतिनिधि मंडल में शामिल शमशेर ठाकुर ने बताया कि इस सड़क के निर्माण में आ रही निजी भूमि को लोक निर्माण विभाग के नाम स्थानांतरित कर दिया गया है, जिसमें कुल 50 बीघा 03 बिस्वा निजी भूमि शामिल है।न्होने बताया कि लोक निर्माण विभाग के अधीन आने से सड़क का सुधार होगा व सड़क को पक्का किया जाएगा।जिससे पैराग्लाइडिंग स्थल तक आने वाले देश व विदेश के पायलटों कोई असुविधा नही होगी। उन्होने सेर से पैराग्लाईंडिग साईट जगास तक अढाई किलोमीटर का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर करवाने के लिए भी आभार व्यक्त किया।


रीना कश्यप ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। उन्होने बताया कि पर्यटन विभाग के नई राहें -नई मंजिलेें कार्यक्रम के तहत पैराग्लाइडिंग साईट विकसित की जा रही है,जिसके लिए साढ़े चार करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है । इस महत्वकांक्षी योजना के तहत पैराग्लाईडिंग स्थल तक सड़क का निर्माण, कैफेटेरिया, चैंजिग रूम, लैंड-स्केपिंग सहित अनेक विकास कार्य शामिल किए गए हैं ।


बता दें कि बीड़-बीलिंग के बाद सैर जगास पैराग्लाइडिंग के लिए प्रदेश में सबसे उपयुक्त साईट मानी जाती है, जहां पर पैराग्लाइडर को टेक ऑफ़ और लैडिंग की सुविधा उपलब्ध है। इस पैराग्लाईडिंग साईट पर्यटन विभाग द्वारा सर्वे करवाने के उपरांत प्रमाणित किया गया है।इस पैराग्लाईडिंग साईट के विकसित होने से राजगढ़ क्षेत्र अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर अपनी अलग पहचान बनाएगा और देश व विदेश से पायलट यहां आकर पैराग्लाईडिंग का लुफ्त ले सकेगें।


प्रतिनिधिमंडल में सुनील शर्मा,सुरजीत ठाकुर, शमशेर ठाकुर, पंचायत उप प्रधान पवन ठाकुर, रीखीराम, रणजीत चौहान, नरेन्द्र चौहान, राजेन्द्र चौहान, प्रेम सिंह, बीडीसी सदस्या सुमन कुमारी सहित 45 सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *