आवाज़ ए हिमाचल
जतिन लटावा,जोगिन्द्र नगर
28 जनवरी।ग्राम पंचायत ऊटपुर के गांव भ्रां का एक शिष्टमण्डल बूथ प्रधान पृथ्वीराज की अध्यक्षता में क्षेत्र की समस्याओं को लेकर विधायक प्रकाश राणा से उनके निजी कार्यालय गोलवां में भेंट की। इस अवसर पर विधायक ने शिष्टमण्डल की समस्याओं को हल करते हुए कहा उन्होंने विभागीय अधिकारियों से बात कर ली है तथा जल्द ही पीने के पानी का फ़िल्टर बेड लगा दिया जाएगा भ्रां में बिनवा नदी के ऊपर बने ब्रिज की मरम्मत के लिए 10 लाख रुपये का एस्टीमेट बना दिया गया है।
जल्द ही उसके लिए धन का प्रावधान कर उसे दोबारा से शुरू करवाया जाएगा।विधायक ने कहा वहां पर एक गाड़ी योग्य ब्रिज की डीपीआर बन कर तैयार है। 7,8 करोड़ रुपये की लागत से नाबार्ड के तहत उस ब्रिज का निर्माण किया जाएगा।उन्होंने इस मौके पर जंजघर की दूसरी मंजिल के लिए एक लाख रुपये व महिला मंडल भवन के शौचालय के लिए भी एक लाख रुपये देने की घोषणा की।
विधायक ने कहा कि ऊटपुर बरोल सड़क को सिमंस के साथ मिलाया जाएगा। इसमे मशीन लगाने के आदेश दे दिए हैं। इसके लिए भी धन का प्रावधान किया जाएगा।विधायक ने क्षेत्र वासियों को बधाई देते हुए कहा कि वे जल्द ही सांढा ब्रिज का भी लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर शिष्टमण्डल के सदस्यों ने विधायक प्रकाश राणा का आभार व्यक्त किया।