आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
27 जनवरी।खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर प्रदेश की जनता, लाखों कर्मचारियों व पेंशनरों को बहुत बड़ी सौगात दी है। उन्होंने कहा कि 31 फीसदी डीए की घोषणा सहित छठे वेतन आयोग की विसंगतियां दूर करने की भी घोषणा की गई है जिससे प्रदेश के कर्मचारियों को बहुत बड़ी राहत मिली है।
इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए आय की शर्त 35 हजार रुपए से बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दी गई है। प्रदेश में अब पेंशन पाने वालों का दायरा और बढ़ गया है। राजिन्द्र गर्ग ने प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का धन्यवाद करते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में करीब 11 लाख विद्युत उपभोक्ताओं को आने वाले दिनों में सस्ती बिजली मिलेगी।
उन्होंने कहा कि 60 यूनिट बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को प्रदेश सरकार मुफ्त बिजली प्रदान करेगी। 125 यूनिट तक उपभोक्ताओं पर मात्र 1 रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से बिल लिया जाएगा। राजिन्द्र गर्ग ने कहा कि इसी प्रकार प्रदेश के किसानों को 50 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से घटाकर 30 पैसे प्रति यूनिट बिजली प्रदान की जाएगी। उपभोक्ताओं को आने वाले दिनों में सस्ती दरों पर विद्युत आपूर्ति की जाएगी। इसके अलावा 60 यूनिट प्रतिमाह खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को प्रदेश सरकार मुफ्त बिजली प्रदान करेगी।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं के उपरांत कर्मचारियों के वेतनमान में एक और विकल्प मिल गया है। पुलिस जवानों के पे बैंड में भी संशोधन किया गया है। उच्च वेतनमान के लिए पात्र सभी कॉन्स्टेबलों को तुरंत प्रभाव से उच्च वेतनमान का लाभ प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि 2015 के उपरांत नियुक्त कांस्टेबल अन्य श्रेणी के कर्मचारियों की तर्ज पर वेतनमान के पात्र होंगे। उन्होंने कहा कि इन घोषणाओं से प्रदेश की जनता तथा कर्मचारियों को बहुत बड़ी राहत मिलेगी।