आवाज ए हिमाचल
27 जनवरी, धर्मशालाः प्रैस को जारी एक संयुक्त बयान में हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अजीत नेहरिया और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया पैनलिस्ट संजीव गांधी ने कहा है कि धर्मशाला के विधायक ने मीडिया को साथ ले कर सस्ती लोकप्रियता के लालच में साधु के शव का अंतिम संस्कार कर घोर पाप कर डाला है।
उन्होंने कहा कि हिंदु रीति रिवाज में साधु की मृत्यु पर उन्हें समाधि दी जाती है न कि मुखाग्नि। चामुंडा के समीप 23 जनवरी को अज्ञात साधु का शव बरामद हुआ था, साधु के परिजनों का पता न लगने की स्थिति में चामुंडा नंदीकेश्वर धाम में विधायक विशाल नेहरिया ने प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में साधु का अंतिम संस्कार कर दिया जो कि हिंदुत्व के खिलाफ है।
अजीत नेहरिया और संजीव गांधी ने विधायक विशाल नेहरिया से सवाल किया है कि क्या साधु के अंतिम संस्कार के बाद वह गंगा में अस्थि विसर्जन के साथ मृत्यु के बाद निभाए जाने वाले हिंदु रीति रिवाजों का भी निर्वहन करेंगे या मुखाग्नि देने के बाद साधु को भूल जाएंगे?
उन्होंने कहा कि इस घोर पाप में न केवल विधायक बल्कि जिला पुलिस और प्रशासन की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। उन्होंने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।