आवाज ए हिमाचल
बबलू गोस्वामी, नादौन
24 जनवरी: हमीरपुर के उपमंडल नादौन की ग्राम पंचायत बड़ा, चोडू एवं जीहण के युवाओं द्वारा धोलासिद्ध चैरिटेबल सोसाइटी का गठन किया गया ।
इस दौरान इन तीन पंचायतों के लगभग 50 से भी अधिक युवाओं ने भाग लिया। धोलासिद्ध सोसाइटी के साथ जुड़ें युवाओं ने सर्वसम्मति से संदीप कुमार ( दीप) को प्रधान तथा महासचिव प्रदीप सिंह को चुना गया । उपप्रधान संजीव सिंह तथा कोषाध्यक्ष सुरिंदर ठाकुर (सुन्नी) को चयनित किया ।
धोलासिद्ध चैरिटेबल सोसाइटी के चयनित प्रधान ने आवाज ए हिमाचल से बात करते हुए बताया कि इस सोसाइटी का गठन जरूरतमंदों की सहायता करने, क्षेत्र की समस्याओं को उजागर करके उनका समाधान करना, शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करना, सामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा देना एवं क्षेत्र के विकास तथा उत्थान के लिए पूर्ण रूप से प्रयास करने के उद्देश्य से किया गया हैं ।
उन्होंने बताया कि धोलासिद्ध चैरिटेबल सोसाइटी को पंजीकृत करवा लिया गया है । अब यह सोसाइटी अपने सदस्यता अभियान पर भी बल देगी ताकि अधिक से अधिक लोगों को सोसाइटी के साथ जोड़ा जा सकें ।
सोसाइटी किन उद्देश्यों को लेकर कार्य करेगी, के बारे में लोगो को जागरूक किया जा सके तथा अपने सदस्यों के माध्यम से क्षेत्र की समस्याओं के बारे में सोसाइटी को जानकारी हो सके ताकि उन समस्याओं के निवारण के लिए हमारी यह पंजीकृत सोसाइटी कार्य कर सकें ।
सोसाइटी के प्रधान संदीप कुमार ने सोसाइटी के सभी सदस्यों को यह आश्वासन दिया के वह सोसाइटी के सभी सदस्यों को साथ लेकर चलेंगे । उन्होंने बताया कि सोसाइटी की अगली कार्यकारणी का अतिशीघ्र विस्तार किया जाएगा ।