जोगिंद्रनगर-पठानकोट हेरिटेज ट्रैक पर दौड़ेगी टॉय ट्रेन,रेलवे DRM सीमा शर्मा ने किया औचक निरीक्षण

Spread the love

 

आवाज़ ए हिमाचल

जतिन लटावा,जोगिन्द्रनगर

23 जनवरी।जोगिंद्रनगर-पठानकोट हेरिटेज ट्रैक पर टॉय ट्रेन दौड़ाने की प्रक्रिया उत्तर रेलवे ने शुरू कर दी है। रेलवे ने एहजू से जोगिंद्रनगर तक 10 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का सर्वे किया है। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए टॉय ट्रेन की योजना का प्रारूप तैयार कर लिया है। रेलवे ने ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन जोगिंद्रनगर से शानन तक रेलगाड़ी पहुंचाने के लिए फिर सर्वे करने की हामी भरी है।

रविवार दोपहर बाद जोगिंद्रनगर रेलवे स्टेशन के औचक निरीक्षण के दौरान रेलवे की डीआरएम सीमा शर्मा ने कहा कि आजादी से पहले बने हेरिटेज ट्रैक को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए विभाग कार्य कर रहा है। प्रमुख रेलवे स्टेशनों के जीर्णोद्धार के साथ वाई-फाई सुविधा भी उपलब्ध करवाई जा चुकी है। अब मंडी के जोगिंद्रनगर से एहजू तक टॉय ट्रेन चलाने की औपचारिकताएं पूरी का जा रही हैं।


उन्होंने स्टेशन पर किए गए विकास कार्यों का निरीक्षण किया और स्टेशन में पहुंच रही रेलगाड़ी की जानकारी हासिल की। स्टेशन में पहुंच रहे यात्रियों की सुविधाओं का भी जायजा लिया। स्टेशन अधीक्षक राजेश भारद्वाज ने उन्हें स्टेशन की गतिविधियों की जानकारी दी। जोगिंद्रनगर रेलवे स्टेशन से होकर गुजरने वाले सभी सार्वजनिक रास्तों को सुरक्षा की दृष्टि से बंद करने के आदेश भी रेलवे की डीआरएम ने जारी किए।


पत्रकारों से बातचीत में डीआरएम ने कहा कि शानन तक खस्ताहाल रेलवे ट्रैक को दुरुस्त करने को लेकर फिर सर्वे किया जाएगा। इससे पहले उन्होंने स्टेशन में यात्रियों की सुविधाओं के लिए व्यवस्था जांची और मौके पर मौजूद अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश भी जारी किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *