आवाज़ ए हिमाचल
गोपाल दत्त शर्मा, राजगढ़
23 जनवरी।राजगढ़ के ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात व निचले क्षेत्रों में पिछले लगभग 24 घंटो से वर्षा व हिमपात का क्रम जारी है। यहा राजगढ के घौटाडी ,गैहनौग ,पहलोग ,डूगां जुबड ,कालाबाग,ठारू,ठंडीधार,बनालीधार ,हाब्बन,बथाऊधार आदि क्षेत्रों में लगातार हिमपात हो रहा है।अभी तक इन क्षेत्रों में लगभग एक फूट तक हिमपात जमा हो चुका है।
इसी क्रम में निचले क्षेत्रों में बारिश का क्रम जारी है। खबर लिखे जाने तक यहा लगभग 70 एमएम बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी थी,जिससे तापमान शून्य डिग्री तक नीचे जा गिरा है। भारी ठंड के कारण पूरा जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। यहां सुबह से क्षेत्र में 11 बजे दोपहर तक बिजली गुल रही,जिससे लोगों की समस्या और बढ गई है,क्योंकि शहरी क्षेत्रों में लोग सर्दी के मौसम में बिजली पर अधिक निर्भर रहते है।
ग्रामीण क्षेत्रों में तो लकड़ी से जलने वाले चुल्हे होते है और सारा घरेलू कार्य उन पर हो जाता है,मगर शहरी क्षेत्रों में ऐसा नही हो पाता और राजगढ हाब्बन धामला ,राजगढ बथाऊधार, राजगढ नौहराधार सड़क मार्ग हिमपात के कारण बंद हो चुके है और वर्षा व हिमपात का क्रम जारी है।विद्युत विभाग के कर्मचारी खराब मौसम के बाबजूद भी विद्युत सप्लाई को चालू करने के काम में लगे है।
उपमंडल प्रसाशन ने लोगों से अपील की है कि वे अधिक हिमपात वाले स्थानो की तरफ न जाये और बिना जरूरी कार्य के घरो से न निकले।यह इस मौसम का दूसरा हिमपात व बारिश है और इससे किसानों व बागवानो के चेहरे खिल उठे है,क्योकि इस बारिश व हिमपात से उनकी फसलो को संजीवनी मिलेगी।