आवाज ए हिमाचल
23 जनवरी, पालमपुर : सीटू ज़िला कमेटी कांगड़ा ने हिप्र एक्स सर्विसमैन कार्पोरेशन हमीरपुर द्वारा डा राजिन्द्र प्रसाद राजकीय मैडीकल कालेज टांडा में कार्यरत आऊटसोर्स कर्मी विवेक राणा का सुदूर बद्दी स्थानांन्त्रण करने के आदेश की कड़ी आलोचना की है और इस आदेश को ट्रेड यूनियन अधिकारों पर हमला करार दिया है । सीटू ने मांग की है कि विवेक राणा का तबादला तत्काल रद्द किया जाये ।
सीटू के ज़िला प्रधान केवल कुमार, ज़िला सचिव रविन्द्र कुमार व ज़िला वित सचिव अशोक कटोच ने प्रैस के नाम जारी नोट में बताया कि अभी हाल ही में टांडा मैडीकल कालेज में कार्यरत सुरक्षा कर्मियों ने “टांडा मैडीकल कालेज सुरक्षा कर्मी यूनियन” का गठन किया है ताकि सुरक्षा कर्मियों के समय समय पर होने वाली मांगो को शांतिपूर्ण व लोकतांत्रिक तरीके से सुलझाया जा सके।
विवेक राणा को इस यूनियन का प्रधान चुना गया है। यूनियन नेताओं ने आरोप लगाया कि जब से यूनियन का गठन किया गया है तब से हि.प्र एक्स सर्विसमैन कार्पोरेशन हमीरपुर के अधिकारी तथा टांडा मैडीकल कालेज प्रशासन सुरक्षा कर्मी यूनियन के पदाधिकारियों को उत्पीड़न की धमकियां दे रहे हैं।
और यह ताजा तरीन तबादला आदेश उत्पीड़न को अमलीजामा पहनाने के लिए जारी किया गया है ज़िसे यूनियन किसी कीमत पर सहन नही करेगी । वैसे भी यूनियन का मुख्य पदाधिकारी होने के नाते विवेक राणा प्रोटेक्टड वर्कर की श्रेणी में आते हैं, उनका तबादला औद्योगिक विवाद ( केन्द्रीय ) नियम 1957की धारा 61 का स्पष्ट उल्लघन है ।
सीटू ने आरोप लगाया कि भूतपूर्व सैनिकों के हितो की रक्षा के लिए बनाई गई हि .प्र. एक्स सर्विसमैन कार्पोरेशन, भूतपूर्व सैनिकों के हितो की सुरक्षा करना तो दूर, उलटे खुद इनका शोषण कर रही है ।
सीटू नेताओं ने खुलासा किया कि इसी मैडीकल संस्थान मे पिछले कुछ साल पहले सीटू के नेतृत्व में सुरक्षा कर्मियों के संगठित संघर्ष की बदौलत टांडा मैड़ीकल मे काम करने वाले सुरक्षा कर्मियों को लगभग 54 लाख के वेतन एरियर का भुगतांन करने के लिए कार्पोरेशन करन मजबूर होना पड़ा था, जो एक्स सर्विसमैन कार्पोरेशन ने श्रम कानूनों का उल्लंघन करके दबा रखा था । यही कारण है कि कार्पोरेशन के अधिकारी टांडा मैडीकल में सुरक्षा कर्मियों की यूनियन के गठन के खिलाफ है ताकि सुरक्षा कर्मियों का निर्वाध शोषण जारी रख सके ।
यूनियन के लीडरों को अपने घर से दूर तबादला करके वह यूनियन के सदस्यों में भय का वातावरण बनाने का प्रयास कर रहे हैं जो सफल नही होगा । सीटू ने चेतावनी दी है कि अगर कार्पोरेशन व कालेज प्रशासन ने अपना मजदूर विरोधी रवैया न बदला और सुरक्षा कर्मी यूनियन के नेता का तबादला रदद न किया तो टांडा मैड़ीकल कालेज में होने वाले किसी भी आंदोलन का सारा दायित्व उन पर होगा । सीटू ने श्रम विभाग कांगडा से भी तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है ताकि प्रशासन की श्रम विरोधी उकसावे पूर्ण कार्यवाहियों के बावजूद औद्योगिक शांति बनी रहे और मजदूर विरोधी कार्यवाहियों पर रोक लग सके ।