आवाज़ ए हिमाचल
22 जनवरी।हिमाचल प्रदेश में शनिवार को चार जिलों में छह कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है। जिला कांगड़ा और शिमला में दो-दो, जबकि ऊना और मंडी में एक-एक संक्रमित ने दम तोड़ा है। वहीं, राज्य भर में 2216 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं। जबकि 1986 संक्रमित ठीक हुए हैं। प्रदेश में कोरोना की जांच के लिए11565 लोगों के सैंपल लिए गए हैं।
दूसरी ओर सचिव स्वास्थ्य अमिताभ अवस्थी ने कहा है कि जागरूकता और सजग रहने से कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार छींकने और खांसने से कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका रहती है। रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है।
जब तक डॉक्टर आपको संक्रमण मुक्त न कहे, तब तक आइसोलेशन में रहना चाहिए। ई-संजीवनी एक डाउनलोड करके परामर्श जरूर लें।