वन मंत्री ने नूरपुर अस्पताल को दी ऑक्सीजन प्लांट तथा न्यू इमरजेंसी वार्ड की सौगात

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

स्वर्ण राणा,नूरपुर

22 जनवरी।वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री राकेश पठानिया ने आज शनिवार को स्थानीय सिविल अस्पताल में पीएम केयर्स फंड से 2 करोड़ 15 लाख रुपए की लागत से बनाए गए पीएसए ऑक्सीजन प्लांट की लोगों को सौगात दी। इसके अतिरिक्त नए इमरजेंसी वार्ड का भी उद्घाटन किया। इस अवसर पर एसडीएम अनिल भारद्वाज, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता मोहिंद्र धीमान, सीएमओ डॉ जीडी गुप्ता, ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विक्रम कटोच, चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुशील शर्मा, एसएमओ डॉ दिलवर सिंह, डीएसपी सुरेंद्र शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।


वन मंत्री ने बताया कि 1000 एलपीएम क्षमता के इस प्लांट के बनने से 110 बिस्तरों पर मरीजों को 24 घण्टे ऑक्सीजन की सुविधा मिलेगी। जिससे अब किसी भी मरीज को ऑक्सीजन सम्बन्धी कोई भी दिक्कत नहीं रहेगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल में डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से न्यू ओपीडी ब्लॉक तथा इमरजेंसी वार्ड का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें से प्रथम चरण में इमरजेंसी वार्ड जनता को समर्पित कर दिया गया है, जबकि न्यू ओपीड़ी ब्लॉक तथा वाशरूम के निर्माण कार्य को शुरू करने के लिए सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं।


वन मंत्री ने बताया की 15 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले मातृ-शिशु ब्लॉक का 95 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है तथा शेष कार्य को पूरा कर इसे शीघ्र जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।
श्री राकेश पठानिया ने बताया कि नूरपुर अस्पताल में बिस्तरों की संख्या को बढ़ा कर 200 तक किया गया है। उन्होंने बताया कि अस्पताल के लिए स्वीकृत डॉक्टरों तथा अन्य श्रेणियों के पदों के सृजन के साथ इन्हें प्राथमिकता पर भरा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि नूरपुर अस्पताल में सीटी स्कैन, डायलिसिस, सफाई मशीन, आधुनिक किस्म की लांड्री मशीन की सुविधा उनके द्वारा ही उपलब्ध करवाई जा चुकी है। जबकि पीएसए ऑक्सीजन प्लांट तथा इमरजेंसी वार्ड की सौगात आज जनता को दी गई है। उन्होंने बताया कि न्यू ओपीड़ी ब्लॉक तथा मातृ-शिशु ब्लॉक के बनने के पश्चात यह अस्पताल प्रदेश का उत्कृष्ट स्वास्थ्य संस्थान बनकर उभरेगा।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की पहली तथा दूसरी लहर के दौरान देश के कई राज्यों में ऑक्सीजन गैस तथा जरूरी दवाईयों की कमी के कारण मरीजों तथा उनके तीमारदारों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। लेकिन, मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर के कुशल नेतृत्व तथा बेहतर प्रबंधन से प्रदेश सरकार ने इस कठिन दौर में भी यहां पर मरीजों को ऑक्सीजन तथा जरूरी दवाइयों की सप्लाई समुचित मात्रा में सुनिश्चित बनाई गई थी। उन्होंने ऑक्सीजन प्लांट की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।

ये रहे मौजूद
नगर परिषद अध्यक्ष अशोक शर्मा(शिबु),बीडीओ श्याम सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जेएस राणा, जल शक्ति विभाग के एसडीओ देविंद्र राणा, कर्मचारी नेता राजेश सहोत्रा, नगर पार्षद अंशुल कोरला, अश्वनी(डफ्फ़ा), भाजपा नेता रविंदर चौधरी, केवल सिंह, ईशान महाजन सहित अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *