आवाज ए हिमाचल
तरसेम जरियाल,बोह
22 जनवरी। नेहरू युवा केन्द्र धर्मशाला युवा सेवाएं मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से भरमानी युवा क्लब भंगार 30 जनवरी को बोह में जिला स्तरीय कला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है।यह निर्णय शनिवार को जिला युवा अधिकारी व भरमानी युवा क्लब भंगार (बोह) के पदाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में लिया गया।
इस दौरान जिला युवा अधिकारी नरेश कुमार, नीलम चौधरी, क्लब प्रधान ओम प्रकाश, सलाहकार रणजीत कुमार,सोनू कुमार मौजूद रहे। बैठक में एक दिवसीय जिला स्तरीय कला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम 2022 का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। जिला युवा अधिकारी ने क्लब प्रधान व उनकी टीम को इस कार्यक्रम की जानकारी सभी जिला के तमाम महिला मंडलों, युवक मण्डलो, सहित संगीत शिक्षकों और कलाकारों को देने को कहा ताकि अधिक से अधिक प्रतिभागी व कलाकार इस प्रतियोगिता में भाग ले सकें।
इच्छुक टीमों को भरमानी युवा क्लब भंगार (बोह) की टीम को संपर्क कर आवेदन करना होगा। 30 जनवरी को समूह लोक नृत्य,नुक्कड़ नाटक, समूह गायन, लघु नाटक, कला, शिल्प एवं छायाचित्र, हारमोनियम वादन की प्रतियोगिता होगी।
क्लब प्रधान ओम प्रकाश व सचिव सुनील कुमार (पपू राम) ने सभी कलाकारों को इसमें बढ़चढ़कर भाग लेने के लिए सादर आमंत्रित किया हैं। जिला कांगड़ा से इच्छुक कोई भी टीम संपर्क कर सकते हैं। जिला स्तरीय कला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभिन्न कला एवं सांस्कृतिक विधाओं में भागीदारी हेतु 29 जनवरी तक फोन के माध्यम से आवेदन आमंत्रित है
संपर्क करने के लिए आप नीचे दिए गए नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं। 7018058818/ 9817774992/85807 46991/98172 93457