आवाज़ ए हिमाचल
22 जनवरी।कांगड़ा के जवाली उपमंडल की शिक्षा बलौरिया स्पेन के सेगोविया में होने वाली जूनियर महिला विश्व कप-2022 तलवारबाजी प्रतियोगिता में दमखम दिखाएगी। यह प्रदेश के साथ क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। दरअसल भारत ने शीर्ष चार राष्ट्रीय जूनियर रैंकर्स को प्रतियोगिता के लिए सूचीबद्ध किया है।
गौरतलब रहे कि शिक्षा बलौरिया ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कॉमेट मेंसा स्कूल देहरी से हासिल की। यहीं से शिक्षा ने तलवारबाजी के शुरुआती गुर सीखकर कई प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
नौवीं कक्षा में ही शिक्षा ने खेलो इंडिया में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा को उजागर किया। जबकि बीते दिनों जूनियर नेशनल तलवारबाजी में भी कांस्य पदक हासिल किया। भारोत्तोलन संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष व स्कूल प्रबंधक वासु सोनी ने कहा कि जूनियर विश्व कप में शिक्षा का खेलना प्रदेश वासियों के लिए गौरवान्वित करने वाला है। शिक्षा बारहवीं करने के बाद इन दिनों नेता जी सुभाष चंद्र नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स पटियाला में कोचिंग ले रही है।