आवाज़ ए हिमाचल
21 जनवरी।हिमाचल प्रदेश आउटसोर्स कर्मचारी महासंघ का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से भेंट की।इन दौरान ज़िला कांगड़ा अध्यक्ष यशु शर्मा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुनीत सोनी,रैत खंड के अध्यक्ष अविनाश थकियाल,उपाध्यक्ष रतनेन्द्र,सचिव अनिता,शुभम,अमरजीत व अलका भी मौजूद रहे।
जय राम ठाकुर ने कहा कि वे आउट सोर्स कर्मचारियों की दिक्कत से भली भांति परिचित है तथा इसी के चलते सरकार ने कैबिनेट सब कमेटी का गठन किया है।उन्होंने कहा कि जल्द ही।आउट सोर्स कर्मचारियों के लिए स्थायी नीति बनाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकार को स्थायी नीति बनाने में कुछ दिक्कतें आ रही है तथा सरकार इन समस्याओं को दूर करने में लगी है।प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए स्थायी नीति बनाने की मांग की।