आवाज़-ए-हिमाचल
बिट्टू सूर्यवंशी
2 दिसम्बर : सरकार की लापरवाही और अफलातून फैसलों से आज हिमाचल कोरोना की बढ़ती दर में पूरे देश मे शिखर की ओर पहुंच गया है। आंकड़े और स्थिति सबके सामने है फिर भी मुख्यमंत्री कहते हैं यह कांग्रेस पार्टी का दुष्प्रचार है। यह कहना है पूर्व मंत्री जीएस बाली का उन्होंने शोशल मीडिया में बयान जारी करते हुए कहा कि जब रैलियां की जा रहीं थी घूम घूमकर प्रदेश में शक्ति प्रदर्शन किया जा रहा था बेवजह भीड़ इक्कठी की जा रही थी तब भी हम विपक्ष के रूप में आगाह करते रहे कि सरकार खुद क्रोना प्रसारण का माध्यम न बने ऐसी स्थिति पैदा न करे । बाली ने कहा कि जब जागरूक रहने का समय था जब स्थिति को पकड़ मे रखने का समय था जब धीरे धीरे स्थिति कंट्रोल से बाहर हो रही थी तब रोकथाम के स्टेप लेने की जगह मुख्यमंत्री कहते थे हम बाकी राज्यों से बेहतर हैं । उन्होंने कहा कि आज जब राष्ट्रीय आंकड़े हिमाचल की स्थिति दर्शा रहे हैं तो मुख्यमंत्री कहते हैं यह कांग्रेस का दुष्प्रचार है ।

