आवाज़ ए हिमाचल
20 जनवरी।बडगाम में लश्कर-ए-तायबा के एक आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से हथियार और अन्य सामग्री बरामद की गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि चदूरा में आतंकियों के मौजूद होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस, 53 आरआर और 181 बटालियन सीआरपीएफ ने तलाशी अभियान चलाया। इस बीच लश्कर-ए-तायबा के आतंकी जहांगीर अहमद नाइकू निवासी शोपियां को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके उसके पास से आपत्तिजनक सामग्री, एक पिस्तौल, दो मैगजीन और 16 पिस्टल की गोलियां बरामद की गई हैं। पुलिस ने चदूरा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है।
पुलवामा में दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के बंदरपोरा कोयल इलाके में सुरक्षाबलों ने सेब के बगीचे में बनाया गया आतंकी ठिकाना खोज निकाला। हालांकि यह पूरी तरह से खाली था। इसे जमीन के नीचे बनाया गया था। सुरक्षाबलों ने उसे ध्वस्त कर दिया। बताया जाता है कि इसका इस्तेमाल आतंकी घटना को अंजाम देने के बाद छिपने के लिए करते थे।
अनंतनाग में सीआरपीएफ बंकर पर आतंकियों ने की फायरिंग
अनंतनाग में आतंकियों ने बुधवार को खन्नाबल (पहलगाम) के नजदीक एफएम गली में सीआरपीएफ के एक बंकर को निशाना बनाया। साथ ही सुरक्षाबलों की गाड़ी पर भी गोलियां चलाईं। गोलियों की आवाज सुनते ही दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दीं। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरे में लेकर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी। देर शाम तक तलाशी अभियान जारी था। इस हमले में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ।