आवाज़ ए हिमाचल
19 जनवरी।हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में शराब पीने से कथित मौत मामले में डीजीपी संजय कुंडू ने डीआईजी मध्य रेंज मधुसूदन की अध्यक्षता में विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया है। इस टीम के तीन अन्य सदस्य एसपी कांगड़ा खुशाल चंद शर्मा, एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री और राज्य अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) के एसपी अपराध वरिंद्र कालिया होंगे।
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आदेश के बाद डीजीपी ने तत्काल एसआईटी गठित की। जानकार के अनुसार 17 जनवरी शाम को कुछ लोगों ने जिला मंडी के सलापड़ में कथित रूप से वीआरवी फू ड्स लिमिटेड संसारपुर टैरेस कांगड़ा की बनाई संतरा ब्रांड देसी शराब और इंडस्ट्रियल एरिया चंडीगढ़ की कंपनी की 999 पावर स्टार फाइन व्हिस्की पी।
18 जनवरी की सुबह लक्षण सामने आए तो दो लोगों को सीएचसी सुंदरनगर लाया गया। खराब हालत में इन्हें देर शाम मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेजा गया। इनमें से एक की मौत सुबह साढे़ छह बजे हो गई, जबकि एक अन्य की नौ बजे हुई। अब तक कुल पांच लोगों की मौत हो चुकी हैं। पुलिस थाना सुंदरनगर में आईपीसी की धारा 304, 308 और 120 बी के तहत दर्ज किया गया है।