नूरपुर नगर परिषद के चार मनोनीत पार्षदों को दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

स्वर्ण राणा,नूरपुर

18 जनवरी।प्रदेश सरकार द्वारा स्थानीय नगर परिषद के लिए मनोनीत चार पार्षदों को आज मंगलवार को नगर परिषद हॉल में एसडीएम अनिल भारद्वाज ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई । इस मौके पर वन, युवा सेवाएं एवम खेल मंत्री श्री राकेश पठानिया, श्रीमति वंदना पठानिया, एसडीएम अनिल भारद्वाज, डीएसपी सुरेंद्र शर्मा, तहसीलदार सुरभि नेगी, नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक शर्मा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

इस मौके पर वन मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि स्थानीय जनता तथा पार्षदों के परस्पर सहयोग से नगर परिषद नूरपुर ने अपने एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान विकास के नए आयाम स्थापित किये हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली, पानी की समुचित व्यवस्था के साथ-साथ शहर में रास्तों को पक्का करने के अतिरिक्त सफाई व्यवस्था बनाये रखने तथा अन्य विकास कार्यों को विशेष गति प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद में विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं रखी गई है। उन्होंने कहा कि चार मनोनीत पार्षदों के जुड़ने से विकास कार्यों को और रफ्तार मिलेगी।


श्री राकेश पठानिया ने सभी पार्षदों से शहर के विकास के लिए मिलजुल कर कार्य करने का आह्वान किया।
शीघ्र शुरू होगा युद्ध स्मारक का कार्य।
वन मंत्री ने बताया कि नूरपुर में बनने वाले युद्ध स्मारक के लिए फॉरेस्ट क्लेरेन्स मिल चुकी है।

जिसके निर्माण कार्य को शुरू करने के लिए डेढ़ करोड रुपए की पहली किस्त भी जारी हो चुकी है। इसके अतिरिक्त वज़ीर राम सिंह पठानिया मेमोरियल स्मारक के निर्माण हेतु चार करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट मंजूर हुआ है। जिसमें नूरपुर के इतिहास तथा शहीदों के सम्मान में उनके द्वारा दिये गए बलिदान की भी संपूर्ण जानकारी लिखी जाएगी। इसके साथ-साथ ऐतिहासिक तालाब का भी सौंदर्यकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनजातीय भवन के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है तथा शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा।

51 लाभार्थियों को बांटें राहत राशि के चेक

वन मंत्री ने इस अवसर पर विभिन्न योजनाओं के 51 लाभार्थियों को 20 लाख 62 हज़ार रुपए की राहत राशि के चेक भी वितरित किये।वइससे पहले, एसडीएम अनिल भारद्वाज ने मनोनीत पार्षद अश्वनी कुमार (डफ्फ़ा), अंशुल कोरला,योग राज तथा गुलशन चौधरी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। जबकि नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा ने वन मंत्री का स्वागत किया तथा नगर परिषद के कार्यों बारे जानकारी दी।

इस अवसर पर नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक शर्मा(शिवू)ने भी अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि स्थानीय जनता तथा पार्षदों के सहयोग से नूरपुर को स्वच्छ -सुंदर तथा हराभरा बनाने की दिशा में मिलजुल कर कार्य किया जा जा रहा है। उन्होंने विकास कार्यों में और तेजी लाने का भी भरोसा दिया।

ये रहे मौजूद

नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी आशा वर्मा, पार्षद शिवानी शर्मा, प्रवेश मैहरा, करनैल सिंह, मीनाक्षी,अश्वनी कुमार (डफ्फ़ा), अंशुल कोरला,योग राज तथा गुलशन चौधरी, सिविल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुशील शर्मा, प्रदेश भाजयुमो सचिव भवानी पठानिया, प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य रविंद्र चौधरी,एसटी मोर्चा ज़िला अध्यक्ष अमित शर्मा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष अश्वनी सूरी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, पूर्व पार्षद व अन्य गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।
00

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *