आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम,बीबीएन
14 जनवरी।शिक्षा खंड राम शहर के अंतर्गत आने वाले राजकीय उच्च विद्यालय जुभाखंड में एसएमसी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एसएमसी प्रधान विनता देवी व सभी सदस्य मौजूद रहे ।
बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई ।नई शिक्षा नीति तथा विभाग के आदेशानुसार विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा का मूलभूत ढांचा विकसित किया जा रहा है, विद्यार्थियों को स्वावलंबी बनाने को लेकर स्कूल स्तर पर ही कौशल विकास व्यावसायिक शिक्षा पर बल दिया जा रहा है।
सर्वसम्मति से एग्रीकल्चर और आईटीएस को व्यावसायिक शिक्षा का विषय चुना गया। मुख्य अध्यापक ने सभी से विचार परामर्श करने के बाद यह निर्णय लिया कि इन विषयों को शिक्षा में शामिल किया जाए,ताकि विद्यार्थियों को इसका मूल ज्ञान प्राप्त हो सके। अंत में मुख्य अध्यापक ने सभी सदस्यों का धन्यवाद करते हुए कहा कि आने वाले समय में भी वांछित सहयोग की कामना है।
इस अवसर पर भाषा अध्यापक नीलम कुमारी और स्कूल स्टाफ एसएमसी के सदस्य देवी सिंह, उप प्रधान और कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।