SUI ने अवैध खैर की लकड़ी से भरे ट्रक को पकड़ा,चालक गिरफ्तार

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर

14 जनवरी।राष्ट्रीय मार्ग चंडीगढ़- मनाली 205 में गत रात्रि SIU टीम ने चैहाडी़ के पास नाकाबंदी कर रखी थी, जिस दौरान बिलासपुर की तरफ से आ रहे एक ट्रक HP 69A 5152 को तलाशी के लिए रोका तो,चालक सुशील कुमार पुलिस को देखकर घबरा गया,जब ट्रक की तलाशी ली गई तो पूरा ट्रक खैर की लकड़ी से भरा हुआ था ।

जब चालक से इसके बारे में कागज मांगे गए तो उनके पास कोई भी कागजात न होने के चलते पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। छानबीन में पता चला कि यह खैर की लकड़ी अवैध तरीके से लेइ जाई जा रही थी।SIU टीम द्वारा थाना सदर पुलिस को खैर से भरा हुआ ट्रक सौंप दिया गया है, जिसकी कीमत  लाखों रुपए बताई जा रही है।पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

SIU टीम के नरेंद्र कुमार, अनिल कुमार, राजेश व मनीष को इसके बारे में काफी बार स्थानीय लोगों द्वारा जानकारी दी जा रही थी कि इस इलाके से खैर तस्करी की जा रही है,जिसके बारे में स्थानीय लोगों द्वारा वन विभाग को भी बताया गया था,लेकिन वन विभाग ने इसे गम्भीरता से नहीं लिया। SIU टीम के सदस्य काफी दिनों से आने जाने वाली सभी गाड़ियों की चेकिंग कर रहे थे, लेकिन गत रात्रि करीब 1:30 बजे इस ट्रक को SIU टीम ने ट्रक को पकड़ लिया और थाना सदर में मामला दर्ज कर लिया गया है।आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।DSP राजकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गत रात्रि SIU टीम ने चैहडी के पास एक ट्रक से 249 पीस खैर के बरामद किए है।

SIU टीम को गुप्त सूत्रों द्वारा जानकारी दी गई थी कि इस इलाके में खैर की तस्करी की जा रही है, जिसके दौरान एक ट्रक में 249 पीस पकड़े है और चालक को हिरासत में ले लिया गया है। खैर की कीमत लाखों में बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *