आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम,बीबीएन
13 जनवरी।अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा बीबीएन के एसपी मोहित चावला को सामाजिक गतिविधियों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने और क्षेत्र में क्राइम कण्ट्रोल करने, उद्योगपतियों की समस्याओं को तुरंत समाधान करने के लिए सम्मानित किया।
सोसाइटी द्वारा इस अवसर पर उनकी लम्बी आयु की कामना की गई तथा उनके जन्मदिन पर केक भी काटा गया।इस अवसर पर अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी व फेडरेशन ऑफ़ इंडियन इंडस्ट्रीज (ऍफ़आईआई ) के वरिष्ठ पदाधिकारी सुमित सिंगला ने कहा की बीबीएन क्षेत्र में जहां प्रत्येक प्रान्त से मज़दूर, मैनेजर,स्टाफ हो अथवा झुंगी झोपड़ी में रहने वाले मज़दूर हो उनका डोजियर उनके सम्बंधित राज्यों में भेज कर उनकी जांच करवाई जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे बीबीएन क्षेत्र में क्राइम कम करने में सफलता मिलेगी।
इसी प्रकार शहर के पॉश एरिया में और पीजी में रह रहे किराएदारों की भी उनके राज्यों से पुलिस वेरिफिकेशन करवाई जानी चाहिए। उन्होंने उद्योगपतियों को भी इस डाटा कलेक्शन में पुलिस प्रशासन का सहयोग देने की अपील की। सुमित सिंगला ने कहा कि बीबीएन में गत 2004 से 2022 के समय काल के दौरान पुलिस प्रशासन का स्थानीय उद्योगपतियों को भारी समर्थन मिलता रहा है,जिस कारण दूसरे राज्यों से यहाँ आकर 1500 के लगभग छोटे मझोले व बड़े कारखाने स्थापित किये जा सके हैं।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र का विकास तभी संभव है जब क्षेत्र में शान्ति की स्थापना हो और उद्योगपति निर्भीक होकर अपने उद्योग चला सके।इस अवसर पर मोहित चावला ने कहा कि दून वैली में बन रही पुलिस लाइन में अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसाइटी व औद्योगिक वर्ग द्वारा बच्चों और बुजुर्गों के लिए एक यादगारी पार्क की शीघ्र स्थापना की जाएगी।