आवाज़ ए हिमाचल
09 जनवरी।ड्रॉप्स ऑफ लाइफ शाहपुर ने रविवार को आईटीआई शाहपुर में हिमालयन सेवियर्स व भगवान बुद्ध चैरिटेबल ब्लड सेंटर कांगड़ा के सहयोग से रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया।इस दौरान एसडीएम शाहपुर डॉ मोरारी लाल सहित कई लोगों ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर के दौरान करीब 51 यूनिट रक्त इकट्ठा किया गया।इस दौरान रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र,मफलर व टी शर्ट देकर सम्मानित किया गया।ड्रॉफ्स ऑफ लाइफ के संयोजक डॉ रजनीश शर्मा,राहुल शर्मा ने बताया कि ड्रॉप्स ऑफ लाइफ समय-समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करता है,लेकिन कोरोना महामारी के चलते शाहपुर में लंबे समय से इस तरह के शिविर का आयोजन नहीं किया जा सका था,हालांकि लॉक डाउन के दौरान संस्था के सदस्यों ने टांडा जाकर रक्तदान किया था।
उन्होंने कहा कि आज बारिश के दौरान भारी संख्या में लोगों ने रक्तदान शिविर में भाग लेकर रक्त दिया है।उन्होंने सभी रक्तदाताओं का आभार जताया है।उन्होंने कहा कि आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी की जान बचाया सकता है।एसडीएम शाहपुर डॉ मोरारी लाल ने रक्तदान शिविर के ड्रॉप्स ऑफ लाइफ को बधाई देते हुए हिमालयन सेवियर्स व भगवान बुद्ध चैरिटेबल ब्लड सेंटर का धन्यवाद व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान करने के लिए बिना हिचक के आगे आना चाहिए।उन्होंने कहा कि शाहपुर के युवाओं की यह पहल सराहनीय है तथा इस शिविर से लोगों को रक्तदान करने की प्रेरणा मिलेगी।इस दौरान आवाज़ ए हिमाचल के एमडी अजय पंकिल,सहित कई लोगों ने रक्तदान किया तथा लोगों से समय समय पर रक्तदान करने की अपील की।