हिमाचल में धाम,लंगर पर प्रतिबंध,मुख्यमंत्री ने 15 तारीख तक स्थगित किए सभी कार्यक्रम

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

ब्यूरो,शिमला

09 जनवरी।बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए हिमाचल प्रदेश में सोमवार 6 जनवरी से 24 जनवरी सुबह 6 बजे तक सरकारी दफ्तरों में फिर से फाइव डे वीक की व्यवस्था कर दी गई है। दफ्तरों में 50 फीसदी तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ही क्रमवार आएंगे। अधिकारी वर्ग और आपातकाल सेवा वाले 100 फीसदी कर्मचारी हाजिर रहेंगे।


यह व्यवस्था सरकारी विभागों के अलावा पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग, स्थानीय निकाय व स्वायत्त संस्थाओं के कार्यालयों में लागू रहेगी। हिमाचल प्रदेश सरकार के निर्देश पर राज्य आपदा प्रबंधन सेल ने रविवार को छुट्टी के दिन बंदिशों को लेकर नए आदेश जारी कर दिए। नई बंदिशों में खेल, शैक्षणिक, मनोरंजन, सांस्कृतिक व राजनीतिक गतिविधियों के लिए इंडोर में 50 फीसदी क्षमता के साथ अधिकतम 100 लोगों की मौजूदगी और आउटडोर में क्षमता के 50 फीसदी और अधिकतम 300 लोगों के ही इकट्ठा होने की अनुमति रहेगी।
सभी तरह के लंगर, सामूहिक किचन व धाम पर भी पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। रविवार तक प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या तीन हजार पार कर चुकी है। साथ ही सभी शैक्षणिक संस्थान भी शनिवार को बंद करने के आदेश जारी किए जा चुके हैं। इसी वजह से सरकार लगातार हालात का अध्ययन करते हुए सख्ती कर रही है।

कोरोना मामले बढ़ने पर सीएम के कार्यक्रम रद्द

हिमाचल प्रदेश में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के कारण मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के निर्धारित सभी कार्यक्रम इस महीने की 15 तारीख तक स्थगित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का 10 जनवरी को सुलह निर्वाचन क्षेत्र के लिए, 11 जनवरी को बड़सर, हमीरपुर और 12 जनवरी को नादौन निर्वाचन क्षेत्रों में होने वाले कार्यक्रम भी रद्द कर दिए हैं। इन सभी कार्यक्रमों को शीघ्र पुन: निर्धारित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने रविवार को इसकी जानकारी खुद ट्वीट करके दी है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत उनके सभी सार्वजनिक कार्यक्रम रद्द किए गए हैं। उन्होंने प्रदेश के सभी लोगों से अपील की है कि वे कोविड-19 से संबंधित गाइडलाइंस का पालन करते रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *