आवाज़ ए हिमाचल
08 जनवरी।शाहपुर के 45 मील से चोरी हुए कैंटर को पंजाब के पटियाला से बरामद कर लिया है।पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है,जबकि एक अन्य फरार बताया जा रहा है।जानकारी के मुताबिक 45 मील से 24 दिसम्बर की रात एक कैन्टर एचपी 68 3797 चोरी हुआ था।25 दिसंबर को शाहपुर थाने में चोरी का मामला दर्ज किया था। जिला पुलिस ने चोरी के मामलों की छानबीन के लिए एसआईटी का गठन किया था। चोरी की गाड़ी को पंजाब के पटियाला से बरामद किया है। इस गाड़ी को कब्जे में लेने के लिए शाहपुर थाना के एएसआई पवन गुप्ता व नवीन कुमार को पटियाला भेजा गया। उक्त टीम ने वहां जाकर मामले के मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा आरोपी अभी फरार चल रहा है। इसके साथ ही चोरी मामले में प्रयोग की गई गाड़ी पीबी 11बीएफ 5866 को भी मोहाली के बनूर से बरामद किया है। अब पुलिस को उम्मीद है कि कांगडा जिले में हुई अन्य चोरियों की वारदातों को सुलझाने में मदद मिलेगी।
वहीं इस पूरे मामले को लेकर एसपी कांगड़ा ने बताया ने बताया कि इस मामले में संदीप कुमार पुत्र जयचंद निवासी गांव पांची जाता सोनीपत हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को कल अदालत में पेश करने के बाद पूछताछ की जाएगी। फरार आरोपी की पहचान कर्मजीत सिंह पुत्र गुरमीत सिंह वासी बानूर मोहाली के रूप में हुई थी। शाहपुर थाने में उसकी चोरी का मामला ननीव कुमार निवासी रजोल की शिकायत पर दर्ज किया था। उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा में लगभग 12-13 मामले गाड़ी चोरी के दर्ज हैं। उक्त आरोपी कांगड़ा के एक गोदाम में सामान की सप्लाई करने आते रहते थे। मामले की जांच कर जल्द ही उक्त गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।