आवाज़ ए हिमाचल
जतिन लटावा ( जोगिंद्रनगर )
08 जनवरी। उपमंडल पद्धर के मुख्य बाजार में क्षेत्र की दो महाशक्तियों का महामिलन हुआ है। जिसमें से एक बड़ा भाई है तथा एक छोटा भाई है। जिसमें छोटा भाई राजा है। यह देवता है देव हरिनारायण तथा छोटे भाई देव घडोली नारायण, तथा देवों के देव हुरंग नारायण जी के बड़े भाई हैं। दोनों महा शक्तियों का महामिलन आज पद्धर में हुआ । आप भी इस अवसर पर इन दो महान देवों के महामिलन के शुभ अवसर पर उनके अलौकिक दर्शन करने का लाभ उठाएं तथा देवताओं का आशीर्वाद यहां पाएं। पद्धर बाजार में आज सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए तथा दोनों देवताओं के
मिलन का नजारा बहुत ही सुंदर व भव्य था।देव हुरंग नारायण जी को नारायण अथवा विष्णु जी का अवतार माना जाता है तथा देव गढ़वाली नारायण जी को शेषनाग जी का अवतार माना जाता है । देव हुरंग नारायण जी का मंदिर चौहारघाटी के गुड़गांव में है जो कि हस्तपुर में पड़ता है तथा घडोणी नारायण जी का मंदिर गांव में है जो कि अमरगढ़ में स्थित है। पद्धर में दोनों महाशक्तियों के मिलन के नजारे को देखने से पूरा पद्धर बाजार भक्तिमय हो गया। आपको बता दें कि दोनों देव आजकल क्षेत्र में पांच वर्ष बाद लोगों की मनोकामनाएं को पूरा करने के लिये निकले हुए है।