आवाज़ ए हिमाचल
मनीष कोहली ( शाहपुर )
7 जनवरी। हिमाचल परिवहन सेवा निवृत्त कर्मचारी कल्याण मंच पदाधिकारियों की बैठक शुक्रवार को शिमला में मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश के साथ हुई। जिसमें वित्त सचिव प्रबंध निदेशक वित्तीय सलाहकार व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष बलराम पुरी ने बताया कि बैठक में मांग पत्र की मुख्य तीन मांगों पर चर्चा हुई। इसमें पहली मांग पेंशन का स्थाई प्रावधान दूसरी मांग छठे वेतन आयोग के वेतनमानो को सरकारी कर्मचारियों के साथ देने व तीसरी मांग बकाया देय राशि का भुगतान तथा मई से,
सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों को अति शीघ्र पेंशन देने के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि इन सभी मांगों को मानने की सहमति भी बनी व मुख्य सचिव ने इन सभी मांगों को निजी तौर पर मुख्यमंत्री के समक्ष रखने वह मानने का आश्वासन दिया तथा बताया कि इन मांगो पर मुख्यमंत्री से चर्चा करने के उपरांत ही कोई घोषणा की जाएगी। इसके लिए मुख्य मुख्यमंत्री ही सक्षम है । बैठक में कल्याण मंच के चार पदाधिकारी प्रदेशाध्यक्ष बलरामपुरी कार्यकारी अध्यक्ष बृजलाल ठाकुर महासचिव रूपचंद शर्मा तथा मुख्य सलाहकार लाल पुंडीर भी मौजूद रहे ।