आवाज़ ए हिमाचल
06 जनवरी। जिले लाहौल-स्पीति में माइनस तापमान के बीच 20 किशोरों को वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आठ इंच बर्फ के बीच सफर कर पहुंचे। स्वास्थ्य कर्मी बर्फबारी में फोर बाई फोर वाहन लेकर केलांग से 13 किलोमीटर दूर लोट गांव पहुंचे। इसके बाद सड़क से मालंग स्कूल में स्थापित वैक्सीनेशन केंद्र तक पहुंचे। कर्मियों ने वाहन के फिसलन के खतरे को नजर
अंदाज करते हुए अपने कर्तव्य का पालन किया है। वैक्सीनेशन केंद्र में गत दिन 20 किशोरों को वैक्सीन लगाई गई। जनजातीय क्षेत्र लाहौल घाटी में लोट और मालंग स्कूल के किशोरों के लिए एक ही सेशन लगा। इसमें 20 किशोरों को टीका लगाया गया। दो-दिनों से घाटी में बर्फबारी का दौर जारी है। इस सेशन में पीएचसी ठोलंग के डॉ. नैंसी,वरिष्ठ पुरुष स्वास्थ्य कर्मी वीरेंद्र सिंह,
क्षेत्रीय अस्पताल केलांग की डाटा एंट्री ऑपरेटर पूनम और गीता देवी सहित चालक प्रीतम यांबा ने सेवाएं दीं। इस पर तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा, पूर्व जिप सदस्य रमेश रुअलवा ने उक्त कर्मियों के कार्यों की सराहना की है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रणजीत सिंह वैद्य के अनुसार गत दिन एक ही सेशन किया गया, जिसमें 20 किशोरों को वैक्सीन लगाई गई।