आवाज़ ए हिमाचल
06 जनवरी। गुरुवार सुबह आठ बजे पंजाब सरकार ने कैबिनेट की मीटिंग बुला ली। इससे पहले कैबिनेट की बैठक बुधवार देर शाम होनी थी, परन्तु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर मचे बवाल के बाद बैठक को स्थगित कर दिया गया था। गुरुवार को हुई बैठक में कई अहम फैंसले लिए गए। जिसमें बुजुर्ग, विधवाओं, निराश्रित महिलाओं, दिव्यांगों और आश्रित बच्चों को 1500 रुपये पेंशन के अलावा वनटाइम 1000 रुपये देने के फैंसले को मंजूरी दी गई।
पीटीआई के 2000 पदों पर भर्ती को भी मंजूरी दी गई। कैबिनेट ने प्रस्तावित पंजाब राज्य अनुसूचित जातियों का विकास और कल्याण (योजनाबंदी , निर्धारण व वित्तीय संसाधनों का इस्तेमाल) उपबंध अध्यादेश 2022 की रूपरेखा को मंजूरी प्रदान की। साथ ही पंजीकृत निर्माण कामगारों को अंतरिम राहत के तौर पर प्रति कामगार 3000- 3000 रुपये देने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है ।