इंटर काॅलेज प्रतियोगिता में बिलासपुर का दबदबा

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

अभिषेक मिश्रा,बिलासपुर
05 जनवरी।मंडी के सुंदरनगर के बीबीएमबी कालोनी में स्थित गायत्री कालेज आफ एजूकेशन में आयोजित इंटर काॅलेज गायन और वाद्य यंत्र ग्रुप-2 यूथ फैस्टीवल में बिलासपुर कालेज के कलाकारों ने अपने हुनर का बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल छह पदकों को अपने नाम कर काॅलेज व जिला का नाम रोशन किया है। बिलासपुर पहंुचने पर इस टीम का प्रिंसीपल नीना वासुदेवा और स्टाफ ने विजेता कलाकारों का भव्य स्वागत किया। बिलासपुर कालेज की टीम ने शास्त्रीय गायन श्रुति शर्मा ने तृतीय स्थान हासिल किया। जबकि समूह गान (इंडियन फोक और लोक गीत) में तृतीय, एकल गायन(लोकगीत) अभय कुमार ने तृतीय स्थान, फोक आर्केस्ट्रा में तृतीय, वैस्ट्रन ग्रुप सांग में तृतीय, सितार वादन, गजल और तबला वादन में भी तृतीय स्थान प्राप्त किया। बिलासपुर की टीम में डा. मनोहर, रवि प्रकाश, राजेश कुमार जबकि प्रतिभागियों में श्रुति शर्मा, अभिषेक कुमार, अभय कुमार, अनुभव सिंह, दीक्षा, गुलशन, खेमराज, कनिष्का चैहान, मुस्कान, नेहा ठाकुर, शुभांशु शांडिल, पंकज वर्मा, शिव कुमार, संदीप, मनीश, दीक्षा, अक्षय कौशल, दीपांशु शर्मा, उमेश आदि शामिल रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *