जिसमें विजेता टीम को 7100 रुपये, उपविजेता टीम को 5100 एवम तीसरे स्थान पर आने बाली टीम को 3100 रुपए की राशि इनाम के रूप में दी जाएगी । इस दौरान मुख्यातिथि आशु मंडियाल को टूर्नामेंट के आयोजकों द्वारा टोपी एवम औषधीय पौधा देकर सम्मानित किया गया । मड़ियाल ने इस टूर्नामेंट के आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि फुटबॉल के खिलाड़ियों के लिए ये बड़ा अच्छा सुनहरा मौका है जिसके लिए उन्हें अपनी प्रतिभा को दिखाने का ये अवसर मिला है। इस तरह की प्रतियोगिताओं के माध्यम से खिलाड़ी,
अपनी प्रतिभा को दिखा कर अच्छा मुकाम हासिल कर सकता है और यही नहीं खेलों से बच्चों का शारीरिक विकास भी होता है। उन्होंने जिला प्रधान प्रदीप सिंह की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने फुटवाल प्रतियोगिता के उत्थान के लिए जिस तरह से प्रयास किये हैं। वह काबिले तारीफ है यही कारण है कि आज मदर्स प्राइड पब्लिक स्कूल मलोटी की काफी संख्या में पढ़ने बाले बच्चे नेशनल फुटबॉल की टीमों में भाग ले कर स्कूल एवम अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर चुके हैं। इसलिए बच्चों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए ।