कस्बा बड़ा में मदर प्राइड पब्लिक स्कूल में फुटबॉल लीग टूर्नामेंट का शुभारम्भ

Spread the love
आवाज़ ए हिमाचल
        बबलू गोस्वामी, नादौन
03 जनवरी। उपमंडल नादौन के कस्बा बड़ा में मदर प्राइड पब्लिक स्कूल मलोटी में आज मदर प्राइड फुटबॉल लीग टूर्नामेंट का शुभारम्भ किया गया । 3 जनवरी 8 जनवरी तक चलने बाले इस टूर्नामेंट का शुभारम्भ प्रसिद्ध समाजसेवी एवम युवा नेता आशु मंडियाल द्वारा किया गया । इस दौरान जिला फुटबॉल एसोसिएशन के प्रधान प्रदीप सिंह, सचिव संजेश कुमार, कैशियर संदीप कुमार के अतिरिक्त फुटवाल कोच बॉबी एवम ओर कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे । जिला प्रधान प्रदीप सिंह ने बताया कि जिला स्तरीय आयोजित इस फुटबॉल लीग टूर्नामेंट में जिला हमीरपुर की 13 टीमें भाग ले रही हैं।

जिसमें विजेता टीम को 7100 रुपये, उपविजेता टीम को 5100 एवम तीसरे स्थान पर आने बाली टीम को 3100 रुपए की राशि इनाम के रूप में दी जाएगी । इस दौरान मुख्यातिथि आशु मंडियाल को टूर्नामेंट के आयोजकों द्वारा टोपी एवम औषधीय पौधा देकर सम्मानित किया गया । मड़ियाल ने इस टूर्नामेंट के आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि फुटबॉल के खिलाड़ियों के लिए ये बड़ा अच्छा सुनहरा मौका है जिसके लिए उन्हें अपनी प्रतिभा को दिखाने का ये अवसर मिला है। इस तरह की प्रतियोगिताओं के माध्यम से खिलाड़ी,

अपनी प्रतिभा को दिखा कर अच्छा मुकाम हासिल कर सकता है और यही नहीं खेलों से बच्चों का शारीरिक विकास भी होता है। उन्होंने जिला प्रधान प्रदीप सिंह की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने फुटवाल प्रतियोगिता के उत्थान के लिए जिस तरह से प्रयास किये हैं। वह काबिले तारीफ है यही कारण है कि आज मदर्स प्राइड पब्लिक स्कूल मलोटी की काफी संख्या में पढ़ने बाले बच्चे नेशनल फुटबॉल की टीमों में भाग ले कर स्कूल एवम अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर चुके हैं। इसलिए बच्चों को इस तरह की प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *