सांसद सुरेश कश्यप से दिल्ली में मिला केन्द्रीय हाटी समिति का प्रतिनिधि मण्डल

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

          गोपालदत्त शर्मा ( राजगढ़ )

03 जनवरी। केन्द्रीय हाटी समिति का एक प्रतिनिधि मण्डल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप से सोमवार को दिल्ली में मिला। गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय को जनजातिय दर्जा दिए जाने के मामले में प्रदेश जनजातिय विकास विभाग द्वारा की गई एथनोग्राफिक रिपोर्ट भी उन्हें सौंपी। सांसद सुरेश कश्यप के नेतृत्व में केन्द्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष डा0 अमीचन्द कमल, महासचिव कुन्दन शास्त्री व कोषाध्यक्ष अतर सिंह नेगी आरजीआई विवेक जोशी से दिल्ली में मिला।

प्रतिनिधि मण्डल ने आरजीआई की आपत्तियों पर प्रदेश सरकार के जनजातिय विकास विभाग द्वारा किए गए एथनोग्राफिक सर्वे की रिपोर्ट पर व्यापक चर्चा की। प्रतिनिधि मण्डल ने महापंजीयक भारत सरकार (आरजीआई) से आग्रह किया कि उनके कार्यालय द्वारा की गई सभी आपत्तियों का निराकरण हो चुका है और हाटी समुदाय की यह पांच दशक पुरानी मांग है उसे पूरा किया जाए ताकि तीन लाख लोगों को न्याय मिल सके।

डा0 अमीचन्द कमल व कुन्दन शास्त्री ने बताया कि आरजीआई ने आश्वासन दिया कि वह एथनोग्राफिक रिपोर्ट पर तकनीकी विशेषज्ञों से चर्चा करेंगे और उसके पश्चात केन्द्रीय जनजातिय मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट देंगे। इन्होंने बताया कि शीघ्र ही केन्द्रीय हाटी समिति का प्रतिनिधि मण्डल केन्द्रीय जनजातिय मंत्री अर्जुन मुंडा से भी मिलेगा। इस मौके पर उप महापंजीयक (डिप्टी आरजीआई) मनोज कुमार भी उपस्थित थे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *