आवाज़ ए हिमाचल
03 जनवरी। राज्य में सोमवार से 15 से 18 साल के किशोरों के लिए वैक्सीनेशन शुरू हो गई। स्कूली बच्चों को 28 दिन के बाद दूसरा डोज भी दिया जाएगा। किशोरों के लिए कोविड वैक्सीन लगाने के लिए केंद्र सरकार से हिमाचल प्रदेश में,
2 लाख 80 हजार वैक्सीन की डोज आबंटित पहले ही कर दी गई थी। यहां बता दें अब राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से वैक्सीन की डोज सभी जिलों को भेज दी गई है। सोमवार से करीब 4 लाख बच्चों का यह टीकाकरण शुरू हुआ।