CM ने किया विंटर कार्निवाल का शुभारंभ:बोले,प्रदेश में फिलहाल नहीं लगेगी कोरोना बंदिशें

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

02 जनवरी।मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कोरोना ऐसे ही चलता रहेगा, लेकिन हम सभी को आगे बढ़ना होगा। फिलहाल कोरोना को लेकर बंदिशें नहीं लगेंगी, हम सभी को इसके लिए सावधानी बरतनी होगी। यह बात सीएम ने रविवार को मनाली के मनु रंगशाला में विंटर कार्निवाल के उद्घाटन अवसर पर कही। सीएम ने कहा कि कांग्रेस को ज्यादा उछलकूद करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मंडी में गत दिनों हुई भाजपा की रैली में उमड़े हुजूम से विपक्ष को संदेश मिल गया होगा।इसलिए यह तय है कि 2022 में भी प्रदेश में भाजपा की ही सरकार बनेगी। जयराम ने कहा कि केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकारें आने से देश और प्रदेश में घोटाले बंद हो गए हैं। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि उनके नेता मुकदमे भुगतने दिल्ली जाते थे, जबकि मैं विकास के लिए दिल्ली जाता हूं। सीएम ने कहा कि अगर वह बोलने लग गए तो कांग्रेस को मुश्किल हो जाएगी।
उन्होंने इस मौके पर जिला के देवी-देवताओं से प्रार्थना की कि इस साल कोरोना से मुक्ति दिलाएं। नया साल शुरू होते ही फिर स्थिति बिगड़ने लगी है। अगर हालत और बिगड़ेंगे तो हमें इसके बारे में सोचना होगा। जयराम ने कहा कि कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज में हिमाचल प्रदेश देश में चैंपियन बनकर उभरा है।उन्होंने हेलीकॉप्टर से बड़ा भंगाल में वैक्सीन और मेडिकल स्टाफ भेजा और ग्रामीणों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने जिला कुल्लू के अति दुर्गम गांव मलाणा में देवता जमदग्नि को पूछकर लोगों को टीका लगवाया। अब बेशक ओमिक्रॉन से चिंता बढ़ी है, लेकिन नियमों का पालन होटलियर और सैलानियों को करना होगा। कोरोना की वजह से दो साल बाद पांच दिवसीय शरदोत्सव (विंटर कार्निवाल) रंग-बिरंगी झांकियों के साथ रविवार से शुरू हो गया है। यह शरदोत्सव छह जनवरी तक चलेगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने माता हिडिंबा की पूजा-अर्चना के बाद 180 से अधिक झांकियों को हरी झंडी दिखाकर इसका विधिवत शुभारंभ किया।
हिडिंबा माता मंदिर से मनाली माल रोड तक महिलाओं ने विभिन्न आकर्षक झांकियां प्रस्तुत कीं। महिलाओं ने झांकियों के माध्यम से देवभूमि और देश की समृद्ध संस्कृति की खूब छटा बिखेरी। पंजाबी भंगड़े ने भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। जैसे ही झांकियां मनाली माल रोड से गुजरीं तो स्थानीय दर्शकों के साथ-साथ देश-विदेश से मनाली पहुंचे सैलानियों ने इन्हें संजीदगी से देखा और तालियां बजाकर कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि विंटर कार्निवाल पर्यटन को बढ़ावा देने का काम करता है। उन्होंने कहा कि कोरोना ने हम सभी को प्रभावित किया है। कार्निवाल पुरातन संस्कृति को उजागर करता है। कोविड खत्म होगा तो कार्निवाल को और भी बेहतर तरीके से मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि झांकियों में महिला मंडलों ने पुरातन खानपान को बेहतर तरीके से पेेश किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *