एनएसयूआई के कार्यक्रम में जमकर थिरके जीआर मुसाफिर,रंगारग कार्यक्रमों ने बांधा समा

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

गोपाल दत्त शर्मा,राजगढ़

02 जनवरी।राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ की एनएसयूआई की ईकाई द्वारा राधा कृष्ण मंदिर परिसर में शिक्षा बचाओ देश बचाओ विषय पर एक छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया।इस दौरान हिमाचल प्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष जीआर मुसाफिर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और दीप प् प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारभ किया। इस मौका पर जीआर मुसाफिर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की पहली वार्षिक योजना केवल 80 लाख रुपये की थी और पहली पांच वर्षीय योजना केवल एक करोड रुपये की थी,इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि हिमाचल ने अपनी विकास यात्रा कहा से आरंभ की है और आज हिमाचल विकास की बुलंदियों पर अग्रसर है।आज प्रदेश में सड़कों का जाल बिछा है। शिक्षण व स्वास्थ्य संस्थान ग्रामीण क्षेत्रों में खुले है यह सब कांग्रेस पार्टी की देन है। पच्छाद ने तो प्रदेश को पहला मुख्यमंत्री दिया है, जिनकी दूरगामी सोच का परिणाम था कि आज हिमाचल विकास के पथ पर लगातार बढता जा रहा है।इस मौका पर उन्होने विद्यार्थियों को राजगढ कालेज की स्थापना के बारे भी जानकारी दी।
एनएसयूआई के कैम्पस अध्यक्ष संजय राणा ने कहा कि इस मौका पर नए स्टूडेंट्स के लिए फ्रेशर पार्टी का भी आयोजन किया गया, जिसमे सोनाली ठाकुर को मिस फ्रेशर व ध्रुव ठाकुर को मिस्टर फ्रेशर चुना गया।
कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के छात्रो द्वारा एक शानदार रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया,जिसमे सिरमौर नाटी ,फिल्मी गाने ,पंजाबी गाने ,गिद्दा की शानदार प्रस्तुतिया पेश की गई।इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में जीआर मुसाफिर भी जमकर थिरके।इस मौका पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष परिक्षा चौहान, महासचिव इंदिरा कश्यप, प्रवक्ता दिनेश आर्य,जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र झालटा ,संजीव शर्मा ,उषा तोमर विवेक शर्मा ,आशा प्रकाश ,राज कुमार पुनम ठाकुर ,रतन कश्यप, अजय चौहान,राजेंद्र ठाकुर ,विक्रम ठाकुर ,जग मोहन मेहता,ज्योति साहनी ,सुमन चौहान ,अजय चौहान ,रतन हाब्बी ,बलवीर चौहान ,मनोज ठाकुर ,रणवीर वर्मा,यशपाल शवाईक रघुवीर सिह आदि दर्जनो काग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *