आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम,बीबीएन
02 जनवरी।हिमाचल पथ परिवहन निगम नालागढ़,रामशहर, जाडू दीगल, जाबल, बडलग, डूमहर, अर्की व कसलोग बस रूट को से बहाल कर दिया है। इस रूट के बहाल होने से नालागढ़,दून व अर्की विधान सभा के तीन दर्जन से भी अधिक पंचायतों के सैकड़ों ग्रामीणों को लाभ पहुंचेगा। उक्त बस नालागढ़ से दोपहर तीन बजे रवाना होगी तथा सुबह साढ़े सात बजे कसलोग से रोजाना चलेगी और 11:30 बजे नालागढ़ पहुंचेगी।गौर रहे कि कई वर्षों से उक्त रूट बंद पड़ा था, जिसे क्षेत्रीय प्रबंधक हरपाल सिंह ने लोगों की मांग पर हरी झंडी दे दी है।इस रूट के बहाल होने से क्षेत्रवासियों ने खुशी व्यक्त करते हुए प्रदेश सरकार एवं निगम का आभार जताया है। रूट के बहाल होने से जहां लोगों को लाभ मिलेगा वही निगम की आय में भी काफी बढ़ोतरी होगी। क्षेत्र के ग्रामीणों पंचायत के चुने हुए जनप्रतिनिधियों, पूर्व जनप्रतिनिधियों, व्यापारिक संगठनों,महिला,युवक, समाजिक धार्मिक एवं अन्य संगठनों के तमाम अध्यक्षों ने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर परिवहन मंत्री बिक्रम ठाकुर,निगम के निदेशक (शिमला )एवं डीएम हमीरपुर क्षेत्रीय प्रबंधक नालागढ़ का आभार जताया है।