आवाज ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
01 जनवरी।सिविल अस्पताल नूरपुर में शनिवार को एक बैठक का आयोजन किया गया,जिसकी अध्यक्षता अस्पताल के सीनियर मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ सुशील कुमार शर्मा ने की। इस अवसर पर अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने बारे चर्चा की गई।इस नववर्ष के मौके पर अस्पताल में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य देने का संकल्प भी लिया गया ताकि लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें।इस मौके पर अस्पताल के सीनियर मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ सुशील कुमार शर्मा ने डॉक्टरों व स्टाफ को नववर्ष की शुभकामनाएं दी और अस्पताल में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का आह्वान किया ।
गौरतलब है कि सिविल अस्पताल नूरपुर में सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत है और यहां स्वास्थ्य सुविधाओं में विस्तार किया जा रहा है। इसी के तहत इस अस्पताल में सीनियर मेडिकल सुपरिटेंडेंट बैठाया गया।
इस सिविल अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर करीब डेढ़ करोड़ की लागत से कैजुअल्टी बार्ड बन कर तैयार हो चुका है यहां रोगी को तत्काल स्वास्थ्य राहत दी जाएगी। यहां दस बैड लगाए गए है जोकि ऑक्सीजन की सप्लाई व अन्य मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध है।