आवाज ए हिमाचल
स्वर्ण राणा,नूरपुर
01 जनवरी।भाजपा व वन मंत्री राकेश पठानिया के लिए नूरपुर भाजपा जिला महामंत्री रणवीर सिंह निक्का सिर दर्द बन गए है।निक्का ने नव वर्ष के पहले दिन जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ कर संगठन की नींद भी उड़ा दी है।
निक्का ने यह कहकर भी भाजपा को सकते में डाल दिया है कि नूरपुर की जनता ही उनकी टिकट है तथा जनता जिसके साथ होती है उसे किसी पार्टी की टिकट की जरूरत नहीं होती। उन्होंने कहा कि नूरपुर का इतिहास रहा है कि जनता ने आजाद उम्मीदवारों को भी अपना आशीर्वाद देकर विधानसभा पहुंचाया है।निक्का ने शनिवार को अपने समर्थकों के साथ नूरपुर शहर के चौगान से जन आशीर्वाद यात्रा शुरू कर दी। यात्रा के दौरान निक्का ने नूरपुर शहर के व्यापारियों व रेहड़ी फड़ी वालों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी तथा लड्डू बांटे। इसके बाद निक्का ने नूरपुर के ऐतिहासिक श्री बृज राज स्वामी मंदिर में माथा टेका।पत्रकारों को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री रणवीर सिंह निक्का ने कहा कि नव वर्ष के साथ ही उन्होंने जन आशीर्वाद यात्रा का आगाज कर दिया है। उन्होंने कहा कि शहर के व्यापारियों व रेहड़ी फड़ी वालों के साथ रूबरू होने के दौरान कुछ समस्याएं पाई गई है। कोरोना काल में रेहड़ी-फड़ी वालों से नगर परिषद द्वारा 20 रुपये प्रति दिन चार्ज किया जा रहा है जोकि माफ होना चाहिए। वहीं दुकानदारों का कहना है पिछले 2 सालों में कोरोना काल में व्यापार का नुकसान हुआ है। बाजार में सन्नाटा पसरा है। व्यापारियों की मांग थी कि शहर में चल रहे नूरपुर के सरकारी कालेज को यही रहने दिया जाए,तांकि बाजार की रौनक और चहल पहल बनी रहे, सरकार ने जो नई जगह तय की है उस जगह कोई नया कालेज लेकर आएं। निक्का ने कहा कि व्यापारियों ने सड़कों की दयनीय हालत, बिजली और पानी की किल्लत जैसी मूलभूत सुविधाओं पर भी समस्याएं रखी।