आवाज ए हिमाचल
31 दिसंबर।शाहपुर को अब गंदगी व खुले में कूड़ा- कर्कट फेंकने से निजात मिल जाएगी।नगर पंचायत शाहपुर क्षेत्र वासियों को नव वर्ष पर बड़ा तोहफा देने जा रही है।नए साल से नगर पंचायत रोजाना लोगों के घर द्वार से कूड़ा कर्कट इकट्ठा करेगी।साथ ही शहर की सड़कों व गलियों में भी रोजाना झाड़ू लगना शुरू हो जाएगा।नगर पंचायत शाहपुर ने सभी सात वार्डों में साफ -सफाई के लिए सफाई कर्मचारियों की तैनाती कर दी है।नए साल से सफाई कर्मचारी अपना कामकाज संभाल लेंगे।नगर पंचायत लोगों के घरों,दुकानों व अन्य संस्थानों से कूड़ा कर्कट इकट्ठा करेगी तथा इसे शहर से दूर डंप किया जाएगा।
नगर पंचायत शाहपुर की अध्यक्ष उष्मा चौहान ने क्षेत्र की जनता को नव वर्ष की बधाई देते हुए बताया कि शाहपुर को खूबसूरत बनाने व इसे कूड़ा-कचरा फ्री बनाने के लिए सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति कर दी है। नए वर्ष से सभी सात वार्डों में कूड़ा कचरा की डोर टू डोर कोलेक्शन शुरू हो जाएगी।शहर को साफ सुथरा रखने के लिए 20 सफाई कर्मचारी रखे गए है,जो नए साल में अपना काम काज संभाल लेंगे।उन्होंने कहा कि यह कर्मचारी रोजाना लोगों के घरों व दुकानों से कूड़ा कर्कट कोलेक्ट करेंगे।उन्होंने कहा कि कूड़ा कर्कट फेंकने के लिए कोई स्थायी व्यवस्था न होने के चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।इसके अलावा जगह-जगह गंदगी के ढ़ेर भी लगे थे,लेकिन नगर पंचायत अब न केवल लोगों को बड़ी राहत देने जा रही है,बल्कि सड़क,मैदान,नालों व अन्य खुले स्थानों पर पड़ी गंदगी से भी निजात दिलाने जा रही है।
नगर पंचायत के उपाध्यक्ष विजय गुलेरिया ने कहा कि क्षेत्र की जनता को नव वर्ष की बधाई देते हुए कहा कि कूड़ा कचरा शाहपुर की प्रमुख समस्या थी तथा जिसका हल कर लिया गया है।लोगों को नव वर्ष पर बड़ा तोहफा दिया जा रहा है।
नगर पंचायत के सचिव आदित्य चौहान ने कहा कि शाहपुर शहर के सभी वार्डों में कूड़ा कचरा की डोर टू डोर कोलेक्शन होगी।