आवाज़ ए हिमाचल
30 दिसंबर। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शाहपुर में अनुपयोगी भंडार जैसे पुरानी अखबार, लकड़ी का स्क्रैप, एम.एस. स्क्रैप, जी.आई. शीट स्क्रैप, मशीनरी,प्लास्टिक ,एल्यूमीनियम और स्टील आइटम्स आदि की नीलामी की जाएगी। इसके साथ-साथ संस्थान में उसी दिन अनुपयोगी कम्प्यूटर व इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित उपकरण की भी नीलामी की जाएगी।
संस्थान के प्रधानाचार्य ई0 संजीव सहोत्रा ने बताया की इस अनुपयोगी सामान की नीलामी 04 जनवरी को सुबह 11 बजे की जाएगी। इच्छुक बोलीदाता 04 जनवरी से पहले किसी भी कार्यदिवस को सुबह दस से शाम पांच बजे तक इस अनुपयोगी सामान को देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि यह नीलामी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में ही होगी।
उन्होंने बताया कि बोली देने से पहले बोलीदाता को संस्थान में पांच हजार रुपए की राशि जमानत के तौर पर जमा करवानी होगी। उन्होंने बताया कि बोली उच्चतम बोलीदाता के पक्ष में बंद कर दी जाएगी तथा बोलीदाता को नीलामी को स्वीकृत राशि मौके पर ही जमा करवाना होगा। अन्यथा जमानत राशि जब्त कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि नीलामी का सामान उसी दिन उठाना अनिवार्य होगा।