आवाज़ ए हिमाचल
अभिषेक मिश्रा बिलासपुर
30 दिसंबर। राजकीय महाविद्यालय जुखाला में चल रहे एनएसएस शिविर के पांचवे दिन की शुरुआत मार्च पास्ट और प्रार्थना सभा से हुई। जिसके बाद चौथे दिन की रिपोर्ट पढ़ी गई। इस अवसर पर प्राचार्या प्रो अंजु बाला शर्मा और शिक्षक गण भी उपस्थित रहें। दिन के पहले शैक्षणिक सत्र की शुरुवात चर्चा विशेषज्ञ संगीत के सहायक आचार्य डा कश्मीर सिंह की स्वयंसेवियों के साथ समूह चर्चा से हुई। उन्होंने सभी को आत्मविश्वास बढ़ाने एवं साक्षात्कार में सफल होने के महत्वपूर्ण टिप्स दिए। साथ ही उन्होंने चर्चा में भाग ले रहे विशेषकर तृतीय वर्ष के स्वयंसेवियों के अनुभवों को सुना और उन्हें सफलता पाने के मूल मंत्र दिए। इस चर्चा में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा वीना शर्मा ने भी स्वयंसेवियों को व्यक्तित्व विकास की कई बातें समझाई।
इस सत्र के समापन के बाद विशेषज्ञ भूगोल के सह आचार्य प्रो सुदामा राम का आपदा प्रबंधन पर व्याखान हुआ। उन्होंने पीपीटी के माध्यम से स्वयंसेवियों को विस्तृत वर्णन करते हुए विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक आपदाएं समझाई और साथ ही इनसे निपटने के तरीके भी बताए। उन्होंने भूकंप पर एक मॉक ड्रिल भी करवाई। शाम के सत्र में प्राचार्या प्रो अंजु बाला शर्मा के दिशानिर्देश में ” बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट” कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें उन्होंने स्वयंसेवियों को व्यर्थ पड़ी पीवीसी पाईप्स से वर्टिकल प्लांटर्स बनाने सिखाए और उन्हें उपयोगयुक्त बनाया। डा वीना शर्मा ने बताया की आज का दिन स्वयंसेवियों के लिए बहुत ही लाभदायक एवं ज्ञानवर्धक सिद्ध हुआ। दिवस का समापन ” हम होंगे कामयाब” गीत के साथ हुआ।