आवाज़ ए हिमाचल
शांति गौतम बीबीएन
30 दिसंबर। आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के तीसरे दिन की एनएसएस गतिविधियों का प्रारंभ प्रातः कालीन प्रार्थना योगा और मेडिटेशन से हुआ। एनएसएस यूनिट के दोनों प्रभारी मुकेश कुमार एवं चंचला ने इन गतिविधियों में बढ़-चढ़कर स्वयंसेवीओं को भाग लेने के लिए प्रेरित किया शेष प्रतिरोधक क्षमता का विकास करने के लिए प्रातः कालीन जैसा संतुलित सैर एवं व्यायाम एवं संतुलित भोजन आदि
विषयों पर भी एनएसएस प्रभारी ने स्वयंसेवकों को प्रेरित किया। सभी एनएसएस के स्वयंसेवी के द्वारा खेलकूद गतिविधियों हाई जंप एवम लॉन्ग जंप में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किए पाठशाला के हिंदी प्रवक्ता सुनीता गौतम ने स्वयंसेवी को कठिन परिश्रम एवं सच्चाई एवं कर्तव्यनिष्ठ एवं नैतिक मूल्य जीवन में अनुसरण करने के बारे में विस्तृत एवं ज्ञान दिया।