जुखाला कॉलेज के स्वयंसेवियों ने समझा सनातन धर्म का महत्व

Spread the love

आवाज़ ए हिमाचल

            अभिषेक मिश्रा ( बिलासपुर )

29 दिसंबर। राजकीय महाविद्यालय जुखाला में चल रहे एनएसएस शिविर के चौथे दिन की शुरुवात मार्च पास्ट और प्रार्थना सभा से हुई। जिसके बाद तीसरे दिन की रिपोर्ट पढ़ी गई। इस अवसर पर प्राचार्या प्रो अंजु बाला शर्मा और शिक्षक गण भी उपस्थित रहें ! प्राचार्या की अनुमति के बाद एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा वीना शर्मा के दिशा निर्देश पर स्वयंसेवी माकडी , जुखाला स्थित धूप कारखाना गए जहां उन्होंने वहां चल रहे लघु उद्योग की पूरी तकनीक के बारे में वहां कार्यरत लोगों से जानकारी एकत्रित की। वहीं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा वीना शर्मा ने “वोकल फॉर लोकल ” का प्रचार किया। इसके बाद सभी उतरी भारत के सुप्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल,

ऋषि मार्कण्डेय मंदिर के लिए रवाना हुए जहां उन्होंने साफ सफ़ाई की। इसके बाद सभी को ऋषि मुनियों की तपोभूमि के लिए प्रख्यात है के लिए अग्रसर हुए। सभी ने काफी ऊंचाई पे स्तिथ ज्ञान गुफा के दर्शन किए। प्राचीन शिव मंदिर भी देखा। ज्ञान गुफा के प्रमुख तपस्वी स्वामी रविंद्र गिरी दिन के चर्चा विशेषज्ञ रहे। उन्होंने स्वयंसेवियों को सनातन धर्म का महत्व समझाया और इसमें निहित संस्कार समझाए। उन्होंने विस्तार से नैतिक मूल्यों के पतन का कारण भी बताया और युवा पीढ़ी को नैतिकता और सतचरित्य बनाए रखने की शिक्षा भी दी। चौथे दिवस का समापन “मिल के चलो” गीत के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *